Gold Silver Price Update: लगातार दूसरे दिन भी सोना कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354142

Gold Silver Price Update: लगातार दूसरे दिन भी सोना कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना की कीमतों में लगातार बड़ी गिरावट रही और दो दिन में सोना कीमतों में 950 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

सोना कीमतों में बड़ी गिरावट

Gold Silver Price Today: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी सोना की कीमतों में लगातार बड़ी गिरावट रही. दो दिन में सोना कीमतों में 950 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. सीजन में सबसे बड़ी गिरावट दो दिन में मानी जा रही है. सोना 24 कैरेट लंबे समय बाद 51 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे आया है, 

वहीं सोना जेवराती भी आज की गिरावट के साथ 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम स्तर से नीचे रहा है. चांदी की चमक भी अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव की कमी के असर फीकी पड़ी है. चांदी आज 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट पर रही है. विदेशी निवेशकों की दूरी, अमेरिकी फेडरल बैंक की आर्थिक नीतियों और अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में कमी का साफ असर कीमती धातुओं पर है. आज सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में 500 से 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर रहा.

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

सोना कीमतों में 550 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
56 हजार 900 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 50 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 48,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.

साथ ही चांदी की कीमतों में भारी गिरावट रही, कीमतें आज 56 हजार 900 रुपए प्रति किलो रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 800 रुपये प्रति किलो की गिरावट पर रही. चांदी की थोक मांग में भी कमजोर रही. घरेलू बाजार में भी नवरात्र के बाद तेजी आने की
संभावना है.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Weather Update Today: राजस्थान में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से मिली राहत, कल से फिर सताएंगी गर्मी

लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव

Trending news