महाराणा प्रताप विवाद को लेकर डोटासरा को बड़ी धमकी, हत्थे चढ़ गए तो कालिख पोतेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1105107

महाराणा प्रताप विवाद को लेकर डोटासरा को बड़ी धमकी, हत्थे चढ़ गए तो कालिख पोतेंगे

महाराणा प्रताप को लेकर बयान देकर विवादों में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटसरा को करणी सेना झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष ने धमकी दी है.

महाराणा प्रताप विवाद को लेकर डोटासरा को बड़ी धमकी, हत्थे चढ़ गए तो कालिख पोतेंगे

Jhunjhunu: महाराणा प्रताप को लेकर बयान देकर विवादों में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटसरा को करणी सेना झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष ने धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी डोटासरा उनके हत्थे चढ़ गए वहीं पर उन पर कालिख पोतेंगे. 

दरअसल आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. वहीं, महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए बयान के विरोध में गोविंदसिंह डोटासरा का पुतला जलाया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह तोलियासर ने कहा कि रीट समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधलियों के चलते सबसे ज्यादा युवाओं के निशाने पर डोटासरा है. इसलिए अब उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. यही कारण है कि उन्होंने महाराणा प्रताप को लेकर गलत बातें बोल रहे हैं, जिसे इस प्रदेश का क्या देश का कोई भी व्यक्ति सहन नहीं करेगा. 

ये भी पढ़ें: महिला प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 16 करोड़ की हेरोइन, निकालने में डॉक्टर्स को लगे 2 दिन

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है कि डोटासरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त किया जाए. यदि ऐसा नहीं करते है तो उनका विरोध किया जाएगा. यहां तक की यदि वे कहीं पर उनके धक्के चढ़ गए तो उन पर कालिख भीर पोत देंगे.

Report: Sandeep Kedia

Trending news