Rajasthan में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर BJP का सरकार पर हमला, लिया आड़े हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan946163

Rajasthan में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर BJP का सरकार पर हमला, लिया आड़े हाथ

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने सरकार (Rajasthan Government) पर हमला बोला है.

फाइल फोटो

Jaipur : राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने सरकार (Rajasthan Government) पर हमला बोला है. प्रदेश प्रवक्ता में विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. प्रदेश में कानून का नहीं जंगल का राज स्थापित हो गया है. आए दिन पुलिसकर्मियों सरकारी कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : चातुर्मास 20 जुलाई से 15 नवंबर तक, इस बार 3 महीने 26 दिन तक रहेगा देवशयन

सीकर में DST प्रभारी नरेंद्र खींचड़ सहित पुलिसकर्मियों के साथ हुई लूट की वारदात को लेकर बीजेपी ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सीकर में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का स्लोगन लिखने वाली पुलिस के साथ ही अब तो लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं.

इन घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना तो लाजमी है. अपराधियों के मन मस्तिक से कानून का डर गायब हो गया है. प्रदेश में कानून राज स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को सख्त कदम उठाने चाहिए.

रिपोर्ट : राम लाल शर्मा

यह भी पढ़ें : 24 जुलाई को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानिए इस दिन किसकी करें पूजा

Trending news