कांग्रेस में CM बनने का सवाल, 'कौन बनेगा करोड़पति' से महंगा - सतीश पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1367112

कांग्रेस में CM बनने का सवाल, 'कौन बनेगा करोड़पति' से महंगा - सतीश पूनिया

Bjp Chief Satish Poonia: राज्य में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम चेहरे को लेकर चल रही सियासत को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का सवाल कौन बनेगा करोड़पति से भी ज्यादा महंगा सवाल हो गया है. 

कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का सवाल पर बोले पूनिया.

Bjp Chief Satish Poonia: राज्य में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम चेहरे को लेकर चल रही सियासत को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का सवाल कौन बनेगा करोड़पति से भी ज्यादा महंगा सवाल हो गया है. पूनिया ने कांग्रेस विधायकों की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री के नए चेहरे की तलाश है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का सवाल कौन बनेगा करोड़पति से भी ज्यादा महंगा हो गया है, कैसे नतीजा निकलेगा ईश्वर जाने ! मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस इस द्वंद्व से बाहर निकलकर अच्छा शासन दे पाएगी. जनता को हुई निराशा को कांग्रेस पार्टी चाहे चेहरा बदल लें,  नीति बदल लें, कुछ नहीं होने वाला है.

कांग्रेस को फायदे-नुकसान की उम्मीद कम
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उनके उठापटक से हमें फासदे नुकसान की उम्मीद नहीं है. हम तो अपनी खूबी व काबलियत के आधार पर सत्ता में आएंगे. हमें फिक्र थी 2018 से लगतार फिक्र दिख रही है. कांग्रेस की इस लड़ाई का कांग्रेस के शासन पर फर्क पड़ रहा है. किसान कर्जा माफी, युवा रोजगार के लिए, महिलाएं अपराध बोध से ग्रसित, भ्रष्टाचार में विधायक पुत्र पकड़े जाएं तो पूरी जनता के सामने बेनकाब हुए हैं. कांग्रेस सरकार व पार्टी के लोग काबिज हैं जो राज्य की दुर्दशा के जिम्मेदार हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Next Chief Minister : राजस्थान में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, सचिन पायलट का दांव कितना मजबूत

हम तो डूबेंगे सनम...डूबेंगे- सतीश पूनिया 
सचिन पायलट सीएम बने या नहीं के सवाल पर पूनिया ने कहा कि अशोक जी की कूटनीति व रणनीति है हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे. गहलोत संयुक्त राष्ट्रसंघ के अध्यक्ष भी बन जाएं तो कांग्रेस का कल्याण नहीं कर पाएंगे. तब हम इतना इंतजाम कर लेंगे कि 2023 में कुशासन का अंत कर लेंगे.

खबरें पढ़ें- राज्य मंत्री गर्ग का बड़ा बयान, कहा- जो बाड़ेबंदी में रहे उनकी भावनाओं को समझे हाईकमान

Trending news