पूरे प्रदेश में रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर हुई कथित धांधली को लेकर चारों तरफ हल्ला मचा हुआ है.
Trending Photos
Jaipur : पूरे प्रदेश में रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर हुई कथित धांधली को लेकर चारों तरफ हल्ला मचा हुआ है. प्रदेश के कई जगह रीट परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी पकड़े गए तो कहीं परीक्षा के बाद पहले ही पत्र बाहर आने की खबरें भी सामने आई है. इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब तो सियासत भी होने लगी है.
राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा भी इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं तो वहीं एक के बाद एक करके नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आंदोलन स्थगित होने के मामले को लेकर दिए गए बयान पर रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा डोटासरा जी आप अपनी पार्टी की चिंता कीजिए.
यह भी पढ़ें : डीपी जारोली ने की प्रेस कांफ्रेंस, सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बीजेपी को दी खुली चुनौती
प्रदेश के लाखों युवा जानते हैं आपके परिवार की कोचिंग सेंटर में कैसा खेल चल रहा है. रीट परीक्षा में हुई धांधली की वजह से लाखों अभ्यर्थियों के सपने टूट गए हैं इतना ही नहीं इस धांधली की वजह से युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली है. इसका जिम्मेदार भी रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने डोटासरा को ही ठहराया है. प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने डोटासरा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. साथ ही उन्होंने कहा है रीट परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच करवा कर दोबारा परीक्षा करवाई जाए.