डोटासरा के घर की फोटो दिखाकर भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा- REET कां पेपर यहां मिलता है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1088052

डोटासरा के घर की फोटो दिखाकर भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा- REET कां पेपर यहां मिलता है

REET Exam धांधली केस की सीबीआई जांच की मांग और इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अब यह मामला राजनीति के नए-नए रंग दिखा रहा है.

डोटासरा के घर की फोटो दिखाकर भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा- REET कां पेपर यहां मिलता है

Jaipur: REET Exam धांधली केस की सीबीआई जांच की मांग और इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अब यह मामला राजनीति के नए-नए रंग दिखा रहा है. ताजा घटनाक्रम में भाजयुमो के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ और तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास पर 'नाथी का बाड़ा' लिख दिया. भाजयुमो अध्यक्ष ने इसकी फोटो सोशल मीडिया में साझा कर दी और लिखा कि रीट का पेपर यहां मिलता है.

तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra) को लेकर आक्रोश जताते हुए इससे पहले कल रात सीकर में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनके निजी आवास पर 'नाथी का बाड़ा' लिख दिया था. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और उनके साथी पदाधिकारियों ने इस पूरे मामले में जिम्मेदारी ली है, लेकिन फिलहाल मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में खुद की तरफ से कोई भी एफआईआरदर्ज कराने से इनकार किया है. डोटासरा का कहना है कि यह सरकारी संपत्ति का नुकसान है लिहाजा इस मामले में संबंधित विभाग तय करें कि उन्हें क्या करना है. 

रीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी लगातार अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन जता रही है. बीजेपी का कहना है कि इस मामले में कई बड़ी मछलियां भी शामिल हो सकती हैं, लिहाजा इसकी जांच सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसी से ही करानी चाहिए. अपनी इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को छकाते हुए पूर्व मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर के बाहर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. भाजयुमो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए काले रंग का इस्तेमाल किया और डोटासरा के सरकारी आवास की बाहरी दीवार पर 'नाथी का बाड़ा' लिख दिया. अपने कार्यकर्ताओं की इस कारगुजारी का फोटो और वीडियो भी खुद भाजयुमो के नेताओं ने ही बनाया और उसे सोशल मीडिया में साझा किया. 

यह भी पढ़ें: Media को केंद्र के दबाव में काम करना पड़ रहा है- सीएम अशोक गहलोत

भाजयुमो ने ली जिम्मेदारी
डोटासरा के सरकारी आवास के बाहर 'नाथी का बाड़ा' स्लोगन लिखने की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ली है. खुद प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता डोटासरा के घर पहुंचे और उन्होंने दीवार पर स्लोगन लिख दिया. इसके फोटो और वीडियो भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ही तैयार किए और तत्काल वहां से रवाना हो गए. 

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कहना है कि रीट परीक्षा का मामला 26 लाख से ज्यादा लोगों से जुड़ा हुआ है और वह इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार कर रहे हैं. हिमांशु ने कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपने प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांग भी रख रहे हैं. हिमांशु ने कहा कि अगर इस मामले में डोटासरा कोई एक्शन लेना चाहते हैं तो वे उसका सामना करने के लिए भी तैयार हैं. नारा लिखने वालों में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा, सीकर जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, कार्यालय सह मंत्री अमित भारद्वाज, दीपक शर्मा, यशपाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: Budget 2022: मंत्री खाचरियावास का बजट को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कही ये बात

पुलिस ने नारे के आगे लगाए पोस्टर
डोटासरा के सरकारी आवास के बाहर नारे लिखते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. सिविल लाइन में तैनात एएसआई दिलीप सिंह के साथ दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जिस दीवार पर स्लोगन लिखा गया था उसके आगे सुरक्षा घेरा बना लिया. इस दौरान डोटासरा के घर के बाहर दीवार पर लिखे नारों के सामने कुछ पोस्टर्स भी लगा दिए गए. बाद में पुलिस ने उन पोस्टर्स के आगे सुरक्षा घेरा बनाकर 'नाथी का बाड़ा' लिखे स्लोगन की तस्वीर लेने से भी रोकने की कोशिश की. 

डोटासरा बोले- नहीं कराएंगे एफआईआर
इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि वे पुलिस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराएंगे. डोटासरा ने कहा यह मामला सरकारी संपत्ति के नुकसान से जुड़ा है, लिहाजा संबंधित विभाग संपत्ति की सुरक्षा करने वाले अधिकारी ही इस पर कोई फैसला करें. उधर सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी ने भी अपने कारिंदों को मौके पर भेजा जिन्होंने कुछ पेंटर्स बुलाकर सरकारी आवास की दीवार पर लिखे नारे और कालिख पर सफेदी पुतवाई. 

यह भी पढ़ें: REET Paper leak Case: पीसीसी चीफ के घर की दीवार पर लिखा 'नाथी का बाड़ा', जानिए ये क्या है यह

भाजयुमो ने कहा- रीट का पेपर यहां मिलता है
उधर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोविंद सिंह डोटासरा के घर के बाहर का फोटो साझा किया. इस फोटो में भाजयुमो कार्यकर्ता डोटासरा के मकान की दीवार पर नारा लिखते दिख रहे हैं. हिमांशु शर्मा के अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि रीट का पेपर यहां मिलता है.अब इस पूरे मामले के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं की निगरानी पुलिस की तरफ से बढ़ा दी गई है. 

Trending news