सीएम गहलोत बोले- Alwar में विमंदित बालिका से दुष्कर्म हुआ ही नहीं, फिर भी इसे रेप कहा गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099036

सीएम गहलोत बोले- Alwar में विमंदित बालिका से दुष्कर्म हुआ ही नहीं, फिर भी इसे रेप कहा गया

राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने सदन में कहा कि अलवर में विमंदित बालिका के साथ दुष्कर्म की कोई घटना ही नहीं हुई फिर भी इसे रेप कहा गया. ये भी नहीं सोचा गया कि उस बालिका के परिवार वालों पर क्या बीतेगी? 

सीएम गहलोत बोले- Alwar में विमंदित बालिका से दुष्कर्म हुआ ही नहीं, फिर भी इसे रेप कहा गया

Jaipur: राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने सदन में कहा कि अलवर में विमंदित बालिका के साथ दुष्कर्म की कोई घटना ही नहीं हुई फिर भी इसे रेप कहा गया. ये भी नहीं सोचा गया कि उस बालिका के परिवार वालों पर क्या बीतेगी? 

सीएम गहलोत ने कहा कि बलात्कार का आरोप लगाना बड़ा मुश्किल काम है. सोच-समझ कर आरोप लगाना चाहिए. अलवर में विमंदित बालिका मामले को बलात्कार का नाम दिया गया. हमने मामला सीबीआई को दिया. वो अब मामले में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं. भाजपा में कई सरदार है, वो अब संज्ञान लें. बलात्कार बताने पर परिवार पर क्या बीतती होगी, यह समझना होगा. चिकत्सकों की रिपोर्ट में ऐसा बिंदू नहीं है. रेप हुआ नहीं पर विपक्ष रेप-रेप चिल्ला रहा था. इन्हें पता था यह कहकर मैं आज सुनाउंगा इसलिए सदन से सभी आज भाग गए. 

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: CM Gehlot ने सरकारी नौकरी को लेकर कही ये बड़ी बात, बजट के लिए भी मांगे सुझाव

बजट में सभी सुझाव दे सकते हैं 
सीएम गहलोत ने सदन में कहा कि 23 तारीख को राजस्थान का बजट आ रहा है. पक्ष-विपक्ष या प्रदेशवासी जो सुझाव देना चाहे दें. बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी कर दी है. सुझावों के आधार पर बजट तैयार करने की कोशिश रहेगी. आपके क्षेत्र और राजस्थान से जुडे़ सुझाव प्रदान करें. 

उड़ान योजना के तहत 200 करोड़ का प्रावधान
उड़ान योजना के तहत 200 करोड़ रुपए हमने रखे हैं. हमारी कोशिश है कि इस झिझक को खत्म करें. महिलाओं को हो रही समस्याओं को दूर करने के प्रयास हों. टीकाकरण की दर राजस्थान में बेहतर है. कुपोषित बच्चों से जुड़े प्रयास भी बेहतर हैं. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भोजन उपलब्धता के प्रयास हो रहे हैं. मशीने उत्पाद बना देती हैं, लेकिन बिना मानवश्रम के मशीनें भी नहीं चलती हैं. सोशल सिक्योरिटी प्रत्येक को मिले इसके प्रयास हों. मजदूरों को इसमें प्राथमिकता दी जाए. 

बिजली उत्पादन बढ़ाने पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2,976 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता हमने तीन साल में बढ़ाई है. सौर ऊर्जा में हम पहले नंबर पर हैं. तीन लाख पांच हजार करोड़ रुपए के हाल ही में बिजली उत्पादन एमओयू हुए हैं. आने वाले वक्त में हम बिजली उत्पादन बढ़ाने पर फोकस करेंगे. IMR और MMR में हम काफी पिछड़े हुए थे. अब हम सुधार कर रहे है बच्चे माताएं सेहतमंद रहें. 

72000 करोड़ की बन रही रिफाइनरी
रिफाइनरी जो पहले 40 हजार करोड़ रुपए की थी अब 72 हजार करोड़ रुपए की बनने जा रही है. अब हमें देखना होगा करार को कितना आगे बढ़ाएं. 26 प्रतिशत भागीदारी हमारी है. जमीन हमारी, तेल हमारा, लेकिन रिफाइनरी पूरी तरह हमारी नहीं है. 

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया पर कसा तंज 

सीएम गहलोत ने आमेर विधायक सतीश पूनियां पर तंज कसते हुए कहा- अध्यक्ष भी हैं आने वाले उम्मीदवार भी हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक लाख नौकरी किसको दी है. 
सदन पर आज उसकी पूरी जानकारी दे रहा हूं. हम लोगों ने प्रयास किया है सरकारी नौकरी देने का. लेकिन सरकारी नौकरी देना ही कोई एक विकल्प नहीं है. हमारी कोशिश है कि रोजगार के अन्य विकल्प भी सृजित हों. 

राजस्थान की आर्थिक सेहत हो रही अच्छी
अब राजस्थान की आर्थिक सेहत भी अच्छी हो रही है. इन्वेस्ट राजस्थान में हम केवल एमओयू नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारी कोशिश है कि प्रोजेक्टों का शिलान्यास साथ में हो. रीको कई इलाकों में औद्योगिक क्षेत्र ला रहा है. एमएसएमई सेक्टर में नीतिगत काम के जरिए गति दी है. 

बेहतर सड़कें हमारी प्राथमिकता
बेहतर सड़कें मेरी प्राथमिकता में कल भी आज भी हैं. सीएम गहलोत ने इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी का दिया उदाहरण भी दिया और बोले कि राजस्थान में नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों का ध्यान रख रहे हैं. 

अपराध के आंकड़ों पर बोले सीएम 
सीएम गहलोत ने कहा कि वर्ष 2019 और 2020 में देश में अपराधों के जो आकड़े हैं इनमें एकमात्र राज्य राजस्थान है जहां माइनस पाइंट 14 अपराध के आकड़े घटे हैं.
राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया जाता है. अन्य राज्यों में देखें क्या हालात है. सरकार बनते ही पीएचक्यू में कुछ अहम निर्णय किए. एफआईआर अनिवार्य करने का काम किया है. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की. महिला अनुंसधान का समय अब सिर्फ 80 दिन में हो रहा है. 711 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष माहौल बदलने के लिए बनाए गए हैं. अपराधों पर फैसले जल्दी करने के संसाधन विकसित किए. 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर साधा निशाना
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने राजस्थान के लिए कुछ नहीं किया. ARCP की भी घोषणा चुनाव आते आते करना पड़ेगा वरना 13 जिलों के 82 विधानसभा क्षेत्रों की जनता सबक सिखाएगी. जल जीवन मिशन योजना की वाहवाही लूट रहे हैं. जबकि हम इसमें पूरा सहयोग दे रहे हैं. 

25 सांसदों की भूमिका संदेह के घेरे में है- सीएम गहलोत 

सीएम गहलोत ने कहा कि वो बताए राजस्थान के लिए उन्होंने क्या किया. लघु सीमांत किसानों को 1500 रुपए की पेंशन, दिन में किसानों को बिजली, 15 जिलों में शुरू
2 लाख 54 हजार कृषि कनेक्शन दे दिए हैं. भाजपा ने पांच साल में महज 2 लाख 62 हजार दिए. हमने तीन साल में ही 2 लाख 54 हजार कृषि कनेक्शन दे दिए. किसानों के लिए भारत सरकार तो कब आय दोगुनी करेगी. हमने अपने प्रयासों से संबल देने का काम किया है. हमने 1000 रुपए सम्मान निधि देने का काम किया. 14 हजार करोड़ रुपए कर्जा किसानों का माफ किया. केंद्र सरकार से जुड़े बैंकों पर पूरा दबाव बनाए हुए है. किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय उद्यमियों को राहत दे रहे हैं. रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं. 5 सांसदों की भूमिका संदेह के घेरे में है. 

28 हजार ऑक्सीजन बेड हो गया है
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि करोड़ों अरबों रूपए का एनपीए सामने आ रहा है. हम करना चाह रहे हैं करने नहीं दे रहे हैं. जो हिस्सा किसान का है हम चुकाएंगे. बाकी केंद्रीय बैंकों से सेटलमेंट करवाएं. 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन संसाधन विकसित कर लिए हैं. ऑक्सीजन बेड हमने 28 हजार कर दिए हैं. आईसीयू बेड 6000 कर दिए है
एनआईसीयू 1600 कर दिए हैं. चिरंजीवी योजना अपनी तरह की अभिनव योजना है. 6 लाख लोगों का इस योजना के तहत उपचार हुआ है. 900 करोड़ रुपए का लाभ हमने दिया है. विधायक भी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों का पंजीकरण करवाएं. 

शिक्षा और स्वास्थय हमारी टॉप प्रायरिटी पर- सीएम
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थय हमारी टॉप प्रायरिटी पर है. इसलिए हमने दवा के साथ जांच भी निशुल्क की. हमने पहला सुख निरोगी काया को रखा है.
यही तैयारी हमारे कोरोना काल में काम आई. सभी वर्गो और धर्म गुरुओं का सहयोग मिला. कोरोना प्रभावितों को बेहतर पैकेज हमने दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार रुपये बाद में कहा. हमने पहले ही निराश्रित बच्चों को 1 लाख रुपए का पैकेज दिया. दवा लेने के लिए विमान भेजने में देरी नहीं की. सीएचसी और पीएचसी को बेहतर बनाने के प्रयास किया. चिरंजीवी योजना अपनी तरह की अभिनव योजना है. 5 लाख रुपए तक का बीमा उनको मिल रहा है. भाजपा वाले बंद करने वाले लोग हैं. शायद इसलिए विधायक बलावान पूनियां ने कहा कि जहां शिक्षा कम है वहां भाजपा ज्यादा है. शायद इसलिए विरोध भाजपा कर रही है. आज प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान राजस्थान में आया है. सरकारी के साथ निजी शिक्षा संस्थान भी बढ़े हैं. 

यह भी पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही, CM Gehlot ने REET में नौकरी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

562 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले-सीएम 

सीएम गहलोत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की सोच थी की इंग्लिश मीडिया स्कूल खुलें. 562 इंग्लिश मीडियम स्कूलें खुल गए हैं. 5 हजार से अधिक आबादी के गांवों में हमारा फोकस है. आगामी बजट में इस संबंध में काम ओर तेजी होगा. गांव के बच्चों की जुबान पर हिंदी के साथ अंग्रेजी भी होगी. अब अंग्रेजी अंतराष्ट्रीय भाषा बन चुकी है.  
राजनीति की शुरूआत में मैने अंग्रेजी भाषा का विरोध किया था. आज मैं इसे सीखने के समर्थन में स्कूलें खोल रहा हूं. विधायक जितनी स्कूल मांगेंगे उतने मिलेंगे. 

70 साल में कांग्रेस ने जो काम किए उनकी बदौलत देश के बाहर जाने पर उनका सम्मान होता है. इंडिया गेट पर कहते है कि डंके की चोट पर कमियां बताउंगा. जनता जल्द ही उन्हें बताएगी कि उन्होंने क्या किया? कहा- मैं विपक्ष पर आरोप लगाना चाहूंगा. वो सदन को चलने नहीं दे रहे हैं. उनकी सदन चलाने में कोई रूचि नहीं है. अध्यक्ष महोदय ने बहुत प्रयास किए. कोरोना के बावजूद हमने जनकल्याणकारी कार्य आगे बढ़ाए. हमारे बजट की पूरे देश में सराहना हुई. घोषणा पत्र का काम 70 फीसदी पूरी हुआ है. जो काम सदस्यों ने कहा वह पूरा किया. 

एक लाख नौकरियां लग चुकी हैं- मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार चाहती है नौकरियां लगें. एक लाख से अधिक नौकरियां हम लगा चुके हैं. एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन है, लगाएगें. एनडीए सरकार ने देश को बरबाद कर दिया है. पूरा देश चिंतित नजर आ रहा है. दूसरे राज्यों सब जगह परीक्षा पेपर लीक हुए. कहीं भी सीबीआई जांच की मांग नहीं उठी. भाजपा काल में हुई परीक्षाओं का हाल सबके सामने है. SOG ने शानदार काम किया है. जब से जांच मिली तब से बेहतर काम किया. भाजपा के राज्यों में परीक्षाओं में गड़बड़ी पर कोई सुनवाई नहीं होती. केवल कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. 

इंदिरा गांधी ने जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया- सीएम 
सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जान दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. कोरोना में मंत्री मेघवाल कहते हैं भाभीजी पापड़ खाएं. मंत्री शेखावत कहते हैं बालाजी को नारियल चढ़ाएं. कभी थाली बजती है कभी ताली बजती है. यह देश में क्या हो रहा है? अगर उपचार नहीं मिला तो मरीज मर जाएगा. नेता प्रतिपक्ष को हिम्मत दिखानी चाहिए की सही को सही कहें. वो कह रहे थे की सीबीआई जांच में समय लगता है. विपक्ष सदन को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश में है. राज्यपाल के अभिभाषण में भी व्यवधान किया. यह REET Exam की जांच सीबीआई को देकर देरी करना चाहते हैं. 

REET Paper leak पर बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री गहलोत ने REET परीक्षा पर कहा- अगले 10 दिन में प्रक्रिया शुरू होगी. 4 से 6 महिने में नौकरी लगनी शुरू हो जाएगी. नागौर सांसद ने संसद में सवाल पूछा
सीबीआई को राजस्थान में कितने केस मिले. 10 साल में 37 केस सीबीआई को मिले. 2 मे जांच चल रही है, 7 क्लेाजर हो गए. 27 प्राइमरी स्टेट पर हैं और एक में दोष मुक्त हो गए. हमने पाली में मनोहर राजपूरोहित, लवली कंडारा हत्याकांड, अलवर विमंदित बालिका मामला सीबीआई को दिया है. कोई जांच नहीं हो पा रही है. 

कोशिश है REET परीक्षा जल्द आयोजित हो- CM
हमारी कोशिश है रीट भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित हो. 4 से 6 महिने में नौकरी लगनी शुरू हो जाएगी. आलाकमान के इशारे पर नॉन इश्यू का इश्यू बना रहे हैं. काम करो या ना करो मॉर्केटिंग जबरदस्त करो. इंटी इनकमबेंसी नहीं है, इसकी खीझ है. रीट की परीक्षा सीबीआई को देने की इनकी मंशा नहीं है. केवल परीक्षा को लेट कर सरकार को बदनाम करना है. बेरोजगारी अपने चरम पर है. विपक्ष की भूमिका होती है कि सरकार की कमियां बताएं. आज जैसे हालात देश में है वैसा कभी देखा नहीं देखा. जवाहरलाल नेहरू के काल में जो काम हुए, संस्थानों का विकास हुआ, भीमराव अंबेडकर ने संविधान रचा. लेकिन आज लोकतंत्र और देश संकट में है. इसकी चिंता पक्ष और विपक्ष दोनों को होना चाहिए. तनाव और भय का माहौल देश में है. तीन साल में सरकार विरोधी लहर नहीं रही. ऐसे में आलाकमान के इशारे पर यह हो रहा है. कहा- विपक्ष सदन से नदारद है. किसको जवाब दूं. बाहर विरोध में लोग आए नही. 50 हजार की बातें करने वालों के लोग कहा हैं?

Trending news