विधानसभा की कार्यवाही, CM Gehlot ने REET में नौकरी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098885

विधानसभा की कार्यवाही, CM Gehlot ने REET में नौकरी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) की कार्यवाही जारी है. सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दे रहे है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot On BJP) ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सदन से नदारद है, किसको जवाब दू बाहर विरोध में लोग आए नहीं, 50 हजार की बातें करने वालों के लोग कहा है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Jaipur: विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) की कार्यवाही शुरू हुई. सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot On BJP) ने जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सदन से नदारद है, किसको जवाब दू बाहर विरोध में लोग आए नहीं, 50 हजार की बातें करने वालों के लोग कहा है. बेरोजगारी (Unemployment) अपने चरम पर है, विपक्ष की भूमिका होती है कि सरकार की कमियां बताएं, आज जैसे हालात देश में है वैसा कभी देखा नहीं, जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के काल में जो काम हुए, संस्थानों का विकास हुआ, भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) ने संविधान रचा, लेकिन आज लोकतंत्र और देश संकट में है. इसकी चिंता पक्ष और विपक्ष दोनों को होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- होटल और ज्वैलरी कारोबारी समूह पर आयकर का बड़ा छापा, खंगाले जाएंगे बैंक लॉकर्स

तनाव और भय का माहौल देश में है, तीन साल में सरकार विरोधी लहर नहीं रही, ऐसे में आलाकमान के इशारे पर यह हो रहा है. आलाकमान के इशारे पर नॉन इश्यू का इश्यू बना रहे है, काम करो या ना करो मॉर्केटिंग जबरदस्त करो इंटी इनकमबेंसी नहीं है, इसकी खीझ है रीट की परीक्षा (REET Exam 2021) सीबीआई को देने की इनकी मंशा नहीं है, केवल परीक्षा को लेट कर सरकार को बदनाम करना है. 

REET परीक्षा पर मुख्यमंत्री ने कहा अगले 10 दिन में प्रक्रिया शुरू होगी, 4 से 6 महिने में नौकरी लगनी शुरू हो जाए. नागौर सांसद ने संसद में सवाल पूछा कि सीबीआई (CBI) को राजस्थान में कितने केस मिले. 10 साल में 37 केस सीबीआई को मिले. 2 मे जांच चल रही है, 7 क्लेाजर हो गए. 27 प्राइमरी स्टेट पर है और 1 दोष मुक्त हो गए. हमने पाली में मनोहर राजपूरोहित, लवली कंडारा हत्याकांड (Lovely Kandara Encounter), अलवर विमंदित बालिका मामला सीबीआई को दिया है. कोई जांच नहीं हो पा रही है. हमारी कोशिश है रीट भर्ती परीक्षा (REET recruitment exam) जल्द आयोजित हो. 4 से 6 महिने में नौकरी लगनी शुरू हो जाए. 

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों के एमडी की कुर्सी खाली, उच्च स्तर पर मंजूरी के बाद जारी होंगे आदेश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot On REET) ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष को हिम्मत दिखानी चाहिए की सही को सही कहें, वो कह रहे थे की सीबीआई जांच (CBI Probe In REET) में समय लगता है. विपक्ष सदन को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश में है. राज्यपाल के अभिभाषण में भी व्यवधान किया. यह रीट परीक्षा की जांच सीबीआई को देकर देरी करना चाहते है. 1 साल से अधिक की देरी कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot On Jobs) ने आगे कहा कि SOG ने शानदार काम किया, जब से जांच मिली तब से बेहतर काम किया. भाजपा के राज्यों में परीक्षाओं में गड़बड़ी पर कोई सुनवाई नहीं. केवल कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. कोरोना में मंत्री मेघवाल कहते है भाभीजी पापड़ खाएं, मंत्री शेखावत कहते है बालाजी को नारियल चढ़ाएं, कभी थाली बजती है कभी ताली बजती है. यह देश में क्या हो रहा है. अगर उपचार नहीं मिला तो मरीज मर जाएगा. 

Trending news