अच्छी खबर: CM Gehlot ने सरकारी नौकरी को लेकर कही ये बड़ी बात, बजट के लिए भी मांगे सुझाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099009

अच्छी खबर: CM Gehlot ने सरकारी नौकरी को लेकर कही ये बड़ी बात, बजट के लिए भी मांगे सुझाव

विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) की कार्यवाही आज हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला भी किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमेर विधायक सतीश पूनियां (Satish Poonia) पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री (CM Gehlot On Satish Poonia) ने कहा कि हमने 1 लाख नौकरी किसको दी, सदन पर आज उसकी पूरी जानकारी दे रहा हूं. हम लोगों ने प्रयास किया है सरकारी नौकरी देने का, लेकिन सरकारी नौकरी देना ही कोई एक विकल्प नहीं. 

अशोक गहलोत

Jaipur: विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) की कार्यवाही आज हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला भी किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमेर विधायक सतीश पूनियां (Satish Poonia) पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री (CM Gehlot On Satish Poonia) ने कहा कि हमने 1 लाख नौकरी किसको दी, सदन पर आज उसकी पूरी जानकारी दे रहा हूं. हम लोगों ने प्रयास किया है सरकारी नौकरी देने का, लेकिन सरकारी नौकरी देना ही कोई एक विकल्प नहीं. 

यह भी पढ़ें- विधानसभा की कार्यवाही, CM Gehlot ने REET में नौकरी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

हमारी कोशिश है की रोजगार (Jobs News) के अन्य विकल्प भी सृजित हो, अब राजस्थान (Rajasthan News) की आर्थिक सेहत भी अच्छी हो रही है. इंवेस्ट राजस्थान (Invest Rajasthan) में हम केवल एमओयू नहीं कर रहे है. हमारी कोशिश है कि प्रोजेक्टों का शिलान्यास साथ में हो, रीको कई इलाकों में औद्योगिक क्षेत्र ला रहा है. एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) में नीतिगत काम के जरिए गति दी है. रिफाइनरी जो 40 हजार करोड़ रुपए की थी. अब 72 हजार करोड़ रुपए की बनने जा रही है. अब हमें देखना होगा करार को कितना आगे बढ़ाए. 26 प्रतिशत भागीदारी हमारी है. जमीन हमारी, तेल हमारा लेकिन रिफाइनरी पूरी तरह हमारी नहीं.

यह भी पढ़ें- CM Gehlot ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर की बात, कहा- अन्य राज्यों में देखे क्या है हालात

2,976 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता हमने तीन साल में बढ़ाई है. सौर ऊर्जा में हम पहले नंबर पर है. तीन लाख पांच हजार करोड़ रुपए के हाल ही में बिजली उत्पादन एमओयू हुए. आने वाले वक्त में हम बिजली उत्पादन बढ़ाने पर फोकस करेंगे. IMR और MMR में हम काफी पिछड़े हुए थे. अब हम सुधार कर रहे है, बच्चे माताएं सेहतमंद रहे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उड़ान योजना (Udan Yojana) के तहत 200 करोड़ रुपए हमने रखे है. हमारी कोशिश है कि इस झिझक को खत्म करें. महिलाओं को हो रही समस्याओं को दूर करने के प्रयास हो. टीकाकरण (Covid Vaccination) की दर राजस्थान में बेहतर है. कुपोषित बच्चों से जुड़े प्रयास भी बेहतर है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भोजन उपलब्धता के प्रयास. मशीने उत्पाद बना देती है, लेकिन बिना मानवश्रम के मशीनें भी नहीं चलती. सोशल सिक्योरिटी प्रत्येक को मिले इसके प्रयास हो. मजदूरों को इसमें प्राथमिकता दी जाए. 

आने वाले बजट (Rajasthan Budget) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot On Budget) ने कहा कि 23 तारीख को राजस्थान का बजट आ रहा है. पक्ष-विपक्ष या प्रदेश वासी जो सुझाव देना चाहे दें. बजट को अंतिम रुप देने की मैने तैयारी कर दी है. आपके सुझाव के आधार पर बजट तैयार करने की कोशिश रहेगी. आपके क्षेत्र और राजस्थान से जुडे सुझाव प्रदान करें. 

Trending news