पहली बार 7 महीने तक रहा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, पारित हुए 20 विधेयक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan989246

पहली बार 7 महीने तक रहा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, पारित हुए 20 विधेयक

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शाम 6 बजकर 24 मिनट 44 सैकण्ड पर सदन की बैठक को अनिश्तितकाल के लिए स्थगित किया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का छठा सत्र शनिवार शाम अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी (Dr. CP Joshi) ने शाम 6 बजकर 24 मिनट 44 सैकण्ड पर सदन की बैठक को अनिश्तितकाल के लिए स्थगित किया. सीपी जोशी ने कहा कि 10 फरवरी 2021 से इस सत्र की शुरूआत हुई थी. जिसमें कुल 26 बैठकें हुई हैं. इसमें 18 सितंबर को सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक लगभग 186 घंटे 46 मिनट विधान सभा की कार्यवाही चली. सदन की बैठक स्थगित करने से पहले सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.

8763 प्रश्न, 125 स्थगन प्रस्ताव और विशेष उल्लेख की 310 सूचनाएं
डॉ जोशी ने बताया कि इस सत्र में कुल 8763 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्न 3941 एवं अतारांकित प्रश्न 4822 हैं. कुल 447 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 290 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गए एवं उनके उत्तर दिए गए. इसी तरह 470 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध (Question listed) हुए.

यह भी पढ़े- Junior Engineer भर्ती और SI भर्ती परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग, Jaipur में हुआ प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष मे क्या बताया 
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों से प्रक्रिया के नियम-50 के अंतर्गत कुल 405 स्थगन प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई. इनमें से 125 स्थगन प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया तथा 116 सदस्यों ने अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि सदस्यों से प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत प्राप्त 362 विशेष उल्लेख के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इनमें से 310 विशेष उल्लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं/पढ़ी हुई मानी गईं. राज्य सरकार से 162 सूचनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. विशेष उल्लेख की 52 सूचनाएं सदस्यों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण व्यपगत हुई.

डॉ जोशी ने आगे बताया कि प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत 890 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई. राज्य सरकार (State Government) को तथ्यात्मक जानकारी के लिए 886 प्रस्ताव प्रेषित किए गए, जिनमें से राज्य सरकार से 516 प्रस्तावों के उत्तर प्राप्त हो गए हैं. सदन में संबंधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुल 23 प्रस्ताव कार्य सूची में सूचीबद्ध किए गए. कुल 04 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव अग्राह्य किए गए.

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल GST के बाहर, Khachariyawas बोले-केंद्र ने GST के नाम पर कमाए 22 लाख करोड़ रुपये

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई तो बजट भी इसी सत्र में पारित हुआ 
उन्होंने बताया कि राज्यपाल (Governor) द्वारा 10 फरवरी, 2021 को सदन में अपना अभिभाषण दिया गया, जिस पर सदन में 4 दिन चर्चा हुई, जिसमें 69 सदस्यों ने भाग लिया. 15 फरवरी, 2021 को अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद का मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया गया.

वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया गया
डॉ जोशी ने बताया कि अनुदानों की मांगों पर विचार आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2021-2022 दिनांक 24 फरवरी, 2021 को सदन में उपस्थापित किया गया, जिस पर 4 दिन सामान्य वाद-विवाद हुआ, जिसमें 84 सदस्यों ने भाग लिया. दिनांक 04 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री ने आय-व्ययक पर हुए वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया गया.

यह भी पढ़े-सीमा शुल्क विभाग जयपुर का बड़ा एक्शन, पकड़ा गया करोड़ों का गांजा

मांगों पर सदन में चर्चा हेतु 8 दिवस नियत किए गए
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से जुड़ी 11 अनुदान की मांगों पर सदन में चर्चा हेतु 8 दिवस नियत किए गए. अनुदान की मांगों पर 2682 कटौती प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें से 1929 कटौती प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए गए एवं 753 कटौती प्रस्ताव अग्राह्य किए गए. अनुदानों की मांगों पर विभिन्न दिवसों को हुई चर्चा में कुल  272 सदस्यों ने भाग लिया.

डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि वर्तमान सत्र में कुल 17 विधेयक (bill) फिर से स्थापित किए, गत सत्र में फिर से स्थापित हुए विधेयकों को सम्मिलित करते हुए कुल 20 विधेयक सदन द्वारा पारित किए गए. विधेयकों पर सदस्यों से कुल 362 संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 30 संशोधन प्रस्ताव सचिवालय स्तर पर अग्राह्य एवं 332 संशोधन स्वीकार किए गए. डॉ जोशी ने बताया कि सदन में 09 याचिकाएं सदस्यों द्वारा उपस्थापित की गई. सत्र में विभिन्न समितियों के कुल 41 प्रतिवेदन सदन में उपस्थापित किए गए.

यह भी पढ़े- झालाना लेपर्ड सफारी जंगल का बढ़ सकता है क्षेत्रफल, वन विभाग मुखिया बना रहे हैं योजना

पक्ष-विपक्ष ने की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना 
विधानसभा (Vidhan Sabha) की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से ठीक पहले सदन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की. स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने इस सन्दर्भ का प्रस्ताव पढ़ा और सभी सदस्यों ने टेबल बजाकर उसका समर्थन किया. स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सके. दरअसल मौजूदा सत्र के पहले हिस्से यानि राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री सदन में आए थे. लेकिन सितम्बर महीने में चले सत्र के दौरान वे किसी बैठक में शामिल नहीं हो सके. पिछले दिनों हार्ट में तकलीफ़ के बाद मुख्यमंत्री के हार्ट की एन्जियोप्लास्टि की गई थी.

विधानसभाध्य्क्ष ने सहयोग के लिए जताया सभी का आभार
विधानसभाध्यक्ष ने बैठक के आखिर में सभी राजनैतिक दलों (political parties) के नेताओं और सभी सदस्यों को सदन के कार्य-संचालन में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने सभापति तालिका के सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया. उन्होंने साथ ही सदन के नेता मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष, सरकारी मुख्य सचेतक व सरकारी उप मुख्य सचेतक, प्रतिपक्ष के सचेतक को सदन के कार्य संचालन में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

उन्होंने विधान सभा के अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके द्वारा सत्र कार्य में दिए गए सहयोग एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सत्र के दौरान उपलब्ध कराई गई सुरक्षा व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में राज्य सरकार के समस्त विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा दी गई सहायता के लिए भी धन्यवाद दिया. सभी सदस्यों की ओर से मीडियाकर्मियों को भी धन्यावाद दिया गया.

Trending news