CA Final Result 2022: CA फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित, जयपुर के अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1258787

CA Final Result 2022: CA फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित, जयपुर के अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर

CA Final Result 2022: आज शुक्रवार को पूरे राजस्थान का मान बढ़ाने वाली खबर आई. खबर यह है कि  CA फाइनल परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमे जयपुर के अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. 

 

जयपुर के अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर.

CA Final Result 2022:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने शुक्रवार को फाइनल कोर्स के लिए CA का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आईसीएआई की वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपना सीए फाइनल का रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इस परीक्षा में मुम्बई के मीत अनिल शाह ने मारी बाजी मारी है. मीत ने सीए परीक्षा में टॉप किया है. वहीं देशभर में दूसरे नंबर पर जयपुर के अक्षत गोयल रहे हैं. अक्षत गोयल देशभर में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

 इस सफलता से अक्षत ने ना सिर्फ जयपुर का बल्कि पूरे राजस्थान का नाम देशभर में रोशन किया है. वहीं तीसरे नंबर पर सूरत की श्रुष्टी केयूरभाई संघवी रही हैं. ग्रुप A में 66,575 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था जिसमें से 14,643 स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं ग्रुप B में 63,253 कैंडिडेट्स में से केवल 13,877 स्टूडेंट पास हुए हैं. दोनों ग्रुप में पास हुए 29,348 स्टूडेंट्स में से 3,695 स्टूडेंट CA बने हैं. कुल मिलाकर 12,449 नए चार्टेड अकाउंटेंट देश को मिले हैं.

यह भी पढ़ें- अपने जिले खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- CSL Recruitment 2022: देर न करें, CSL में खाली 330 पदों पर अप्लाई करने के लिये बचा है, सिर्फ एक दिन का समय

 

 

Trending news