CA Inter Result 2024 Out: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी, राजस्थान के कुशाग्र रॉय ने CA इंटर में किया टॉप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2331210

CA Inter Result 2024 Out: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी, राजस्थान के कुशाग्र रॉय ने CA इंटर में किया टॉप

CA Result 2024 Out: The Institute of Chartered Accountants of India द्वारा आईसीएआई सीए का रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. ये नतीजे सीए मई Exam 2024 के लिए घोषित किए गए हैं. सीए फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ सीए टॉपर लिस्ट 2024 भी आ गई है. इस साल CA Topper शिवम मिश्रा बने हैं. 

CA Result 2024

CA Result 2024 Out: The Institute of Chartered Accountants of India द्वारा आईसीएआई सीए का रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. ये नतीजे सीए मई Exam 2024 के लिए घोषित किए गए हैं. सीए फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ सीए टॉपर लिस्ट 2024 भी आ गई है. इस साल CA Topper शिवम मिश्रा बने हैं. वहीं वर्षा अरोड़ा ने सीए फाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा दो छात्रों ने अखिल भारतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इंटर में दो-दो छात्रों ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 

 

शिवम मिश्रा ने CA फाइनल में टॉप किया है, जबकि कुशाग्र रॉय ने मई सत्र में आयोजित CA इंटर परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाइनल और इंटरमीडिएट के नतीजे 2024 घोषित किए. नतीजों के साथ ही संस्थान ने दोनों कोर्स के लिए CA टॉपर्स 2024 की भी घोषणा की है. 

ICAI ने CA रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर्स के अंक, पास प्रतिशत, शहर और रोल नंबर की जानकारी की घोषणा की है. नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 800 में से 500 अंक हासिल कर 83.33% अंक हासिल किए और CA फाइनल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. CA इंटर टॉपर 2024 भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंक हासिल किए और 89.67% प्रतिशत दर्ज किया. CA फाइनल में वर्षा अरोड़ा 480 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. 

यह भी पढ़ें- Bhilwara News: होटल में खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में होटल कार्मिक घायल

जबकि दो छात्रों किरण राजेंद्र सिंह मनराल और गिलमन सलीम अंसारी ने 477 अंक हासिल करके AIR-3 हासिल किया. युग सचिन करिया और यज्ञ ललित चांडक ने 526 अंकों के साथ CA इंटर टॉपर्स लिस्ट 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर भी मनित सिंह भाटिया और हीरेश काशीरामका ने 519 अंक हासिल किए हैं.

ICAI ने CA मई एग्जाम 2024 इंटरमीडिएट ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 और 9 मई को किया था, जबकि सीए मई 2024 इंटर ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 11, 15 और 17 मई को हुआ था. वहीं सीए फाइनल एग्जाम मई 2024 ग्रुप 1 का संचालन 2, 4 और 8 मई को किया गया था. वहीं सीए फाइनल ग्रुप 2 की मई 2024 परीक्षा 10, 14 और 16 मई को ली गई थी.

सीए फाइनल मई 2024 टॉपर सूची

नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंक हासिल कर 83.33 प्रतिशत अंक हासिल किया. दिल्ली की वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक हासिल कर 80.00 प्रतिशत अंक हासिल किया. मुंबई के किरण राजेंद्र सिंह मनराल ने 477 अंक के साथ 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. नवी मुंबई के गिलमान सलीम अंसारी ने 477 अंक के साथ 79.50 प्रतिशत अंक हासिल किया. 

यह भी पढ़ें- पूर्ण बजट को लेकर गजेंद्र सिंह खींवसर का बड़ा बयान,कहा-स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अब त

सीए इंटर मई 2024 टॉपर सूची

भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंक हासिल किए और 89.67 प्रतिशत दर्ज किया. अकोला के युग सचिन करिया ने 526 अंक के साथ 87.67 प्रतिशत अंक दर्ज किया. भायंदर के यज्ञ ललित चांडक ने 526 अंक के साथ 87.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. नई दिल्ली के के मनित सिंह भाटिया ने 519 अंक हासिल कर 86.50 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं मुंबई के हिरेश काशीरामका ने 519 अंक के साथ 86.50 प्रतिशत अंक हासिल किया.

Trending news