Chanakya Niti : चिल्लाने और रोने वाली स्त्री पति के लिए शुभ, खोल देती है किस्मत का ताला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383673

Chanakya Niti : चिल्लाने और रोने वाली स्त्री पति के लिए शुभ, खोल देती है किस्मत का ताला

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बतायी गयी हैं. जिसमें निजी जीवन, नौकरी, व्यापार, रिश्तें, मित्रता, शत्रु समेत कई पहलु शामिल हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार इन गुणों वाली स्त्री अपने पति के लिए भाग्यशाली होती है.

Chanakya Niti : चिल्लाने और रोने वाली स्त्री पति के लिए शुभ, खोल देती है किस्मत का ताला

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने बताया है कि स्त्रियों में पुरुषों की तुलना में सहनशीलता ज्यादा होती है, ऐसे में जब भी कोई स्त्री बात-बात पर रोती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो परिवार के लिए अशुभ है बल्कि हर पुरुष को ऐसी महिला की कदर करनी चाहिए, आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसी स्त्री सच्चे मन वाली होती है.

Chanakya Niti : एक से बात, दूसरे से प्यार और तीसरे को याद करने वाला पार्टनर, जीते जी नर्क बना देता है जिंदगी

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि स्त्रियां बहुत नाजुक होती हैं, अधिक संवेदनशील स्त्रियां चिल्लाने और रोने लगती हैं, ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन जिसका भी विवाह ऐसी स्त्री के साथ होता है वो किस्मत के ताले खुल जाते हैं.  ऐसी स्त्रियां परिवार के लिए शुभ मानी जाती हैं. मन साफ होने के चलते ऐसी स्त्रियां किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं रखती.

Chanakya Niti : एक स्त्री में ये 4 बातें, पुरुषों से कहीं ज्यादा, जानें क्या कहता है नीति शास्त्र

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि महिलाओं के रोने और चिल्लाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां खत्म होती है और रोने से मानसिक शांति मिलती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार रोने से तनाव कम होता है.

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रोने वाली महिलाएं कभी किसी का दिल नहीं तोड़ती, ये महिलाएं हमेशा दूसरों की भावनाओं का पहले ध्यान रखती हैं. ये उन स्त्रियों में से होती हैं जो खुद से पहले दूसरों का पेट भरती हैं.

Chanakya Niti : एक से बात, दूसरे से प्यार और तीसरे को याद करने वाला पार्टनर, जीते जी नर्क बना देता है जिंदगी

(डिस्क्लेमर- ये लेख आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र के श्लोक पर आधारित है जिसकी Zee Media पुष्टि नहीं करता है )

Trending news