जोधपुर निवासी आरोपी अलवर के एक सेंटर पर दौसा जिले के एक प्रतिभागी के स्थान पर पेपर देने आया था, जिसकी एवज में दस हजार रु लिए थे लेकिन यहां वह परीक्षा केंद्र पर जांच में पकड़ा गया.
Trending Photos
VDO Exam 2021: राजस्थान की अलवर पुलिस ने आज ग्राम विकास भर्ती परीक्षा (VDO Exam 2021) में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. जोधपुर निवासी आरोपी अलवर के एक सेंटर पर दौसा जिले के एक प्रतिभागी के स्थान पर पेपर देने आया था, जिसकी एवज में दस हजार रु लिए थे लेकिन यहां वह परीक्षा केंद्र पर जांच में पकड़ा गया, जिसके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान तहसीलदार सेवा संघ की मांग, विधायक नारायण बेनीवाल माफी मांगे
अलवर शहर के अरावली विहार पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर राजवीर शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोधपुर जिले के मुकेश विश्नोई है जो दौसा जिले के गौरव मीणा के स्थान पर परीक्षा (Cheating in Rajasthan VDO Exam) दे रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गौरव मीणा और मुकेश विश्नोई की मुलाकात जयपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी. तभी से यह जानते हैं मुकेश विश्नोई बीएससी जब पढ़ा हुआ है. उसके पिताजी जोधपुर में सरकारी अध्यापक हैं. जबकि गौरव मीणा के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बरसों से करती रही मार्केटिंग, अब राहुल गांधी से नहीं बिक रहा उनका माल- सतीश पूनिया
जैन टीटी कॉलेज के प्राचार्या डॉ. अनीता सोनी ने बताया कि आज ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा थी. कॉलेज पर्यवेक्षक के मोबाइल पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि इस स्कूल में कोई डमी कैंडिडेट परीक्षा दे रहा है. कॉलेज के 23 नंबर रूम पर जाकर देखा तो गौरव मीना के स्थान पर दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. जब उससे कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश विश्नोई निवासी जोधपुर बताया. उससे जब साइन कराए तो साइन भी डिफर आ रहे थे. उसे परमिशन लेटर छीन कर फिर दोबारा साइन कराएं फिर वह घबरा गया और डिस्कस करने लगा. स्कूल प्रशासन ने जब उसके पिताजी से बात करनी चाहिए तो उसने किसी दूसरे का नंबर मिला कर दे दिया था.
Report: Jugal Kishor Gandhi