कांग्रेस जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति (Congress Public Manifesto Implementation Committee) के चैयरमेन ताम्रध्वज साहू शनिवार को जयपुर पहुंचे.
Trending Photos
Jaipur : कांग्रेस जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति (Congress Public Manifesto Implementation Committee) के चैयरमेन ताम्रध्वज साहू शनिवार को जयपुर पहुंचे. साहू राजस्थान में कांग्रेस जन घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ चर्चा करेंगे. जयपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) और कार्यकर्ताओं ने ताम्रध्वज साहू का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में आया Monsoon झूम के, Jaipur, Baran समेत इन जिलों में झमाझम हो रही बारिश
हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि देश में जहां कांग्रेस शाासित राज्य हैं वहां घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया. चुनाव से पहले पार्टी घोषणा पत्र तैयार करती है. सरकार बनने के बाद किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है या नहीं यह देखना समिति का काम है.
साहू ने कहा कि जितनी घोषणाएं की गई है उन्हें पूरा करने से जनता में सरकार की साख बढ़ती है. पार्टी को आगे भी जनता की सेवा का अवसर मिले यह कोशिश होती है.
साहू ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे कि राजस्थान में कितने वादे पूरे हो गए हैं. कितना काम बचा हुआ है, क्यों बचा है, किन परिस्थितियों में बचा है और कब तक पूरा हो जाएगा. साहू पहले भी राजस्थान आज चुके हैं, लेकिन बीच में कोरोना के कारण नहीं आ पाए.
उन्होंने कहा कि हर बार समीक्षा के बाद कांग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपते हैं. इस बार समीक्षा के बाद पता चलेगा कि कौन कौनसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जो बचे हुए हैं, वैसे तो जनता के लिए सभी मुद्दे आवश्यक हैं.
यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से महंगा होगा ATM से पैसा निकालना! इन बड़े बदलावों से बढ़ेगा आमजन का जेब खर्च