Rajasthan Politics And Navratri : आज शारदीय नवरात्रि को लेकर घर-घर घट स्थापना हो रही है. मंदिरों में मां के जयकारे गूंज रहे हैं. इधर राजस्थान के राजनीतिक हलके में जारी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सभी को नवरात्र की शुभकामाएं दी हैं.
Trending Photos
Rajasthan Politics And Navratri : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शारदीय नवरात्र स्थापना के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी और लिखा की नवरात्र का ये पर्व हमें मातृ शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने की प्रेरणा देता है. देवी दुर्गा के नौ रूप सांकेतिक रूप से मातृ शक्ति की विविधता और महत्ता को बताते हैं. इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान है कि वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लें.
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
इधर राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माने जाने वाली सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और मातारानी की कृपा एवं आशीर्वाद बना रहने की कामना की.
इस बीच राजनीतिक गलियारे की बात करें तो शांति धारीवाल के आवास पर आज फिर कांग्रेस विधायक औपचारिक बैठक करेंगे, लेकिन खास बात यें की कांग्रेस के चुनिंदा मंत्री और विधायकों के साथ ही इस बार धारीवाल बैठक करेंगे और वर्तमान हालातों की समीक्षा के साथ आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
इधर सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. दिल्ली में CM इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोनिया गांधी से चर्चा कर सकते है. अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है. दिल्ली में आलाकमान से मुलाक़ात के बाद दोनों तस्वीर कौन राजस्थान का मुख्यमंत्री होगा या फिर कौन कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा, साफ हो सकेगा.