CM Bhajan Lal Sharma Corona Positive:पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.
Trending Photos
CM Bhajan Lal Sharma Corona Positive: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.
सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,''स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.''
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पिछले महीने हुए थे कोरोना पॉजिटिव
फरवरी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार पीड़ित थे. चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी थी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं, विशेषतौर पर ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के कारण चिंता बढ़ती हुई देखी जा रही है. कई देशों में कोरोना से फिर लोग संक्रमित पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।@BhajanlalBjp
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 6, 2024
छले दिनों एम्स गोरखपुर में की गई एक स्टडी के मुताबिक JN.1 के खिलाफ भारतीयों में पर्याप्त एंटीब़ॉडी मौजूद हैं और भारतीयों की इम्युनिटी इस इफेक्शन से लड़ने में काम आएगी. हालांकि एम्स गोरखपुर एम्स दिल्ली के साथ मिलकर नए कोरोना वेरिएंट पर स्टडी कर रहा है.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ।
मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।@BhajanlalBjp— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 6, 2024