चित्तौड़गढ़ में अफीम डोडा चूरा तस्करी मामलें देखने को मिल रहा है, ऐसे ही पुलिस पर फायरिंग करने के मामलों में इन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए खिलाफ अभियान चालाया गया है. जिसमे पुलिस ने इन तस्करों को
पकड़वाने पर 5-5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
Trending Photos
Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ में अफीम डोडा चूरा तस्करी के सर्वाधिक मामलें देखने को मिलते हैं. आए दिन पुलिस की ओर से तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिलती है. डोडा चूरा तस्करी में माहिर शातिर बदमाश अपने पास हथियार भी रखते हैं. मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान अगर पुलिस से मुठभेड़ हो जाए तो ये तस्कर पुलिस पर फायरिंग करने में भी नही चुकते.
ऐसे ही पुलिस पर फायरिंग करने के मामलों में इन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए खिलाफ अभियान चालाया गया है. जिसमे पुलिस ने इन तस्करों को पकड़वाने पर 5-5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक राजन दुःष्यंत ने साल 2018 से लेकर अब तक के ऐसे मामलों में 19 वांछित तस्करों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है.
इन पर रखा ₹ 5 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन मामलों में राशमी थाने के साल 2020 के प्रकरण में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के जालेली नामल थाना डांगियावास निवासी राजूराम पुत्र किशनाराम जाट, थाना कनेरा के साल 2022 के प्रकरण में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के सामराउ थाना लोहावट निवासी अनिल पुत्र सहीराम विश्नोई, चित्तौड़गढ़ जिले के शादी थाना साडास निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बना पुत्र भंवर सिंह राजपूत, माल का खेड़ा थाना साडास निवासी रतनलाल पुत्र भैरूलाल जाट, जोधपुर जिले के साईं थाना शेरगढ़ निवासी मूल सिंह पुत्र कुशाल सिंह राजपूत व पेमा खेड़ा थाना विजयपुर निवासी उदय राम पुत्र रतन लाल गुर्जर, थाना सदर निंबाहेड़ा के वर्ष 2019 के प्रकरण में वांछित
आरोपी जोधपुर जिले के डांगियावास निवासी वासु उर्फ रामलाल पुत्र गौरा राम जाट, प्रतापगढ़ जिले के खोरिया थाना रठांजना निवासी शांतिलाल पुत्र भैरूलाल मेघवाल, जोधपुर के ढाका की ढाणी थाना डांगियावास निवासी कालूराम पुत्र नेतराम जाट, भजनलाल बिश्नोई, उत्तर प्रदेश के नंदगांव फारुखाबाद निवासी राहुल कुमार सिंह पुत्र बीपी सिंह,
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में छाए काले बादल, तूफानी बारिश का अलर्ट जारी
थाना सदर निम्बाहेड़ा के ही वर्ष 2018 के प्रकरण में वांछित जोधपुर जिले के छितरवालों की ढाणी के पास धवा थाना झंवर निवासी भागीरथ पुत्र पप्पाराम विश्नोई व जयपुर जिले के मेहला थाना बगरू निवासी सरदार पुत्र मांगीलाल बंजारा तथा थाना राशमी के वर्ष 2019 के प्रकरण में वांछित आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के नंदवाई थाना पारसोली हाल काटूंदा मोड़ थाना बेगू निवासी नंदराम पुत्र हाबू रावणा राजपूत,
हरिपुरा थाना बेगू निवासी हिम्मत उर्फ हरीश पुत्र नाथूराम गुर्जर, हरिपुरा थाना बेगू निवासी ओम उर्फ ओमप्रकाश पिता नाथू गुर्जर, भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ थाना कारोई निवासी भेरु गिरी पुत्र गोविंद गिरी गोस्वामी, जोधपुर जिले के खोखरिया थाना पीपाड़ निवासी लेखाराम उर्फ पीपी बिश्नोई पुत्र दौलत राम बिश्नोई, नागौर जिले के मांदवासी थाना मेड़ता निवासी मोहन राम पुत्र भंवरा राम उर्फ शंकर लाल जाट की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई है.
REPORTER- OM PRAKASH