Chomu Big Breaking: चौमूं में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, करीब 8 लोग घायल, 3 गंभीर घायलों को किया रेफर, रैगरों के मोहल्ले का है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1487905

Chomu Big Breaking: चौमूं में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, करीब 8 लोग घायल, 3 गंभीर घायलों को किया रेफर, रैगरों के मोहल्ले का है मामला

Chomu Big Breaking: जयपुर के चौमूं शहर के रैगरों के मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में करीब 8 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. उनमें से तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है. 

Chomu Big Breaking: चौमूं में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, करीब 8 लोग घायल, 3 गंभीर घायलों को किया रेफर, रैगरों के मोहल्ले का है मामला

Chomu Big Breaking: राजस्थानी जयपुर के चौमूं शहर के रैगरों के मोहल्ले में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते एक दूसरे ने हमला कर दिया. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, इधर मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक नाली का पानी बाहर फैलने पर दोनों पक्षो पहले कहासुनी हुई. देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

मारपीट की घटना के बाद रैगरों के मोहल्ले में सनाका खिच गया है, वहीं गंभीर घायलों को लेकर उनके परिजनों की चिंताएं बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि नाली के पानी को लेकर कई दिनों से बात दोनों पक्षों में चल रही थी. लेकिन आज इस छोटे सी समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया. विवाद के दौरान पूरा मोहल्ला चीख पुकार से गूंज उठा. 

ये भी पढ़ें- बूंदी नगर परिषद ने अपनी कंगाली दूर करने के लिए किया इनकी रोटी का सौदा, कांग्रेस पार्षद ने खोला मोर्चा, सब्जी मंडी के 128 सदस्य धरने पर

 

Trending news