रामलाल शर्मा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर शुरू से ही आपके नेताओं ने बयान दिए कि हम इंसान है, हम जानवर नहीं हैं, जो हमारे ऊपर एक्सपरिमेंट करोगे. ये मोदी की वैक्सीन है, इस वैक्सीन पर विश्वास नहीं है.
Trending Photos
Chomu: भारतीय वैक्सीन (Indian Vaccine) को लेकर ट्विटर पर चल रहे कांग्रेस (Congress) के नेताओं के ट्विटर वार पर बीजेपी (BJP) ने अब पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें- Chomu Covid-19: MLA Ramlal Sharma की अपील पर आ रहे आगे भामाशाह, बढ़ाए मदद के हाथ
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने भारतीय वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे अभियान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन को लेकर हमेशा से ही राजनीति करती आई है और अब कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरीके से ट्विटर के पर अभियान चला रखा है. इन कांग्रेस नेताओं से मैं इतना कहना चाहता हूं कि भगवान के लिए इस समय ये राजनीति का वक्त नहीं है. इंसान और इंसानियत को बचाने का वक्त है. और आप जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं, देश की जनता उसको देख रही है.
यह भी पढ़ें- Chomu: 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का असर, जनप्रतिनिधि फैला रहे जागरूकता
और क्या बोले रामलाल शर्मा
आगे रामलाल शर्मा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर शुरू से ही आपके नेताओं ने बयान दिए कि हम इंसान है, हम जानवर नहीं हैं, जो हमारे ऊपर एक्सपरिमेंट करोगे. ये मोदी की वैक्सीन है, इस वैक्सीन पर विश्वास नहीं है, भारत के वैज्ञानिकों में इतनी क्षमता नहीं है कि इस तरीके से वैक्सीन को डेवलप कर सके. इस तरीके के बयान वैज्ञानिकों और देश की जनता के मनोबल को गिराने वाले हैं. और आज भी कांग्रेस के नेता उसी तरीके की राजनीति कर रहे हैं. कम से कम भगवान से तो डरो! आने वाले समय में ही जनता आपसे पूछ लेगी कि जिस समय आपके सहयोग की आवश्यकता थी उस समय आप राजनीति कर रहे थे. कृपया करके आपका जो दोहरा चरित्र है. इस दोहरे चरित्र को बंद करो और जनता जिस समस्या से जूझ रही है, उसके समाधान का काम करो.
Reporter- Pradeep Soni