Chomu: 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का असर, जनप्रतिनिधि फैला रहे जागरूकता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan902772

Chomu: 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का असर, जनप्रतिनिधि फैला रहे जागरूकता

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा (Shankar Dutt Sharma) ने गांवों कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की थी. अब इस अभियान का असर अब गांवों में देखने को मिल रहा है. 

गांवों में जनप्रतिनिधि भी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Chomu: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) को लेकर पुलिस सड़कों पर है. पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. शहरों की तरह गांव में भी कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ग्रामीण क्षेत्रों में फूटा Corona बम, डोर-टू-डोर सर्वे कर रहीं 2925 टीमें

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा (Shankar Dutt Sharma) ने गांवों कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की थी. अब इस अभियान का असर अब गांवों में देखने को मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें- Chomu Covid-19: MLA Ramlal Sharma की अपील पर आ रहे आगे भामाशाह, बढ़ाए मदद के हाथ

गांवों में जनप्रतिनिधि भी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड के ग्रामीण इलाकों में भी मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी का असर देखा जा सकता है. देवथला ग्राम पंचायत में सरपंच कोयली देवी के नेतृत्व में वार्ड पंच, पंचायत सहायक सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव कर रहे हैं. गांव की सार्वजनिक और सरकारी भवनों का छिड़काव किया जा रहा है. 

गांव को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए गांव की गली-मोहल्लों में भी वार्ड पंच विकास मीणा पंचायत सहायक मनोहर मीणा अजय शर्मा भी सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं. साथ ही गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह लॉक डाउन की पालना करें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news