Chomu News: विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशानास साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया कितने भी मंदिर चले जाएं अब भगवान उनकी एक भी नहीं सुनने वाले है
Trending Photos
Chomu, Jaipur News: भाजपा प्रवक्ता एंव विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.
कांग्रेस के नेताओं में सत्ता की भूख बढ़ रही है और नेता अपना अनुशासन भी भूल रहे हैं. जयपुर में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच चल रही अदावत भी किसी से छुपी हुई नहीं है, जिस तरह से पाली में तो नेताओं ने आपस में कपड़े फाड़े हैं. आने वाले समय की बौखलाहट नेताओं में नजर आने लगी है.
कांग्रेस के नेता जनता को लूटने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को दोबारा मौका देने वाली नहीं है, तो वही प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत पर भी रामलाल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुखिया जी कितने भी मंदिरों में धोक लगा ले, लेकिन भगवान भी उनकी सुनने वाला नहीं है.
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार और पुलिस की कमजोरी के चलते ही राजस्थान अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है. यूपी, हरियाणा और पंजाब के बदमाश राजस्थान में डेरा डाल चुके हैं और अन्य प्रदेशों के बदमाश राजस्थान में आकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं, इतने अपराध बढ़ने पर भी पुलिस और सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अपराध करने से पहले अपराधी चार बार सोचे.
राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसकी के चलते प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया. साथ हीं, सभी पार्टियों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. वहीं, लगातार पार्टियां एक-दूसरे बयानों पर हमलावार हो रही हैं.