नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चैन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान इन्वेस्टमेंट 2022 (Rajasthan Investment 2022) समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अहम बैठक की. बैठक में थ्रस्ट सेक्टर में नए निवेश पर विचार हुआ. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तैयारियों को लेकर कोई कोताही ना बरती जाएगी. साथ ही विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावासों से भी संपर्क किया जाए. निवेश के लिए लंदन, पेरिस, दक्षिण कोरिया, टोक्यो, न्यूयॉर्क, बर्लिन और सिंगापुर में भी रोड शो आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ेंः स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण ओडीएफ प्लस पर 3 दिन की कार्यशाला शुरू, कई सरपंच हुए शामिल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में आगामी जनवरी माह में जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (Jaipur Exhibition and Convention Center) में आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' की तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि समिट में कृषि प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्टि्रक व्हीकल, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माइन्स एवं मिनरल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, टैक्सटाइल, पर्यटन एवं ईएसडीएम को थ्रस्ट सेक्टर के रूप में शामिल किया गया है.
नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चैन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए है. बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में भी इसी माह कार्यक्रम होंगे. नवंबर माह में दुबई एक्सपो के दौरान दुबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम होगा.
इसके अलावा लंदन, पेरिस, दक्षिण कोरिया, टोक्यो, न्यूयॉर्क, बर्लिन और सिंगापुर में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में निवेशकों को राजस्थान (Rajasthan news) में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राजस्थान को इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए 11 प्वाइंट किये गए तय, यातायात को बनाया जाएगा सुगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट की तैयारियां अच्छी हों और इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावासों से सम्पर्क किया जाए. बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, आयुक्त बीआईपी अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.