सभी लोगों को दिलवाएं भारत विकसित यात्रा शिविरों का लाभ- CM भजन लाल शर्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2017127

सभी लोगों को दिलवाएं भारत विकसित यात्रा शिविरों का लाभ- CM भजन लाल शर्मा

Rajasthan News: नगर निगम ग्रेटर के इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर जन-जन से केंद्र सरकार की योजनाओं को गरीब और आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. 

सभी लोगों को दिलवाएं भारत विकसित यात्रा शिविरों का लाभ- CM भजन लाल शर्मा

Rajasthan News: प्रदेश की गरीब जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसंबर को राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था. उस यात्रा को आगे बढ़ते हुए आज नगर निगम ग्रेटर के तत्वाधान में सांगानेर स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित कर, शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविरों को लेकर रथ रवाना किया. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम की बदली चाल, मरूधरा में बढ़ेगी गलन; जानें अपने जिले के मौसम का हाल

 

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे व केंद्र सरकार की योजनाओं के लगाए गए शिविरों का अवलोकन करते हुए जनता से रूबरू हुए. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की. साथ ही प्रदेश की जनता से उन्होंने अपील भी की अपने पड़ोस व मोहल्ले में जो भी पात्र व्यक्ति हो उनको इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिलाए. 

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने प्रदेश के सभी अधिकारियों को शिविर के लिए पाबंद कर दिया है कि वह इन शिविरों के माध्यम से हर उसे पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाए और प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट भी भेजें कि कितने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रतिदिन दिया जा रहा है. साथ ही जो वंचित है वह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आखिर क्यों वंचित रह रहे हैं? 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस विकसित भारत यात्रा से गांव के उसे गरीब आदमी को अंतिम पंक्ति में खड़े उसे व्यक्ति को लाभ मिलेगा, जो की इन योजनाओं के लिए पात्र हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा था कि गांव के गरीब जनता को लाभान्वित किया जाए. इस उद्देश्य से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है और मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा का 100% लाभ उसे अंतिम छोर के व्यक्ति को मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज यह यात्रा शहरी क्षेत्र में शुरू होने जा रही है, जिसमें 737 शिविर लगाए जाएंगे. इस यात्रा के माध्यम से जिला प्रशासन पात्र व्यक्ति को ऑन स्पॉट ही लाभ दिलाएगा. योजना के पात्र व्यक्ति है, उन्हें सभी योजनाओं से तुरंत लाभान्वित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः BhajanLal Sharma: दिल्ली से लौटे CM भजनलाल शर्मा, कई दिग्गज नेताओं से की मुलाकात

भजनलाल शर्मा ने आम जनता से भी अपील की कि अपने आसपास के सभी पात्र व्यक्तियों को शिविर में अधिक से अधिक लाभान्वित करवाए. इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री देश की जनता का मन व भाव बदलने का प्रयास कर रहे हैं. 

कार्यक्रम को लेकर नगर निगम महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार की कड़ी से कड़ी जुड़ गई है. अब केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था, उसे सपने को पूरा करने के लिए यह विकसित भारत यात्रा शुरू की गई है.

इस यात्रा के माध्यम से हर उसे पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जिससे कि उनके भी घर परिवार में खुशियां आए. डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि कई लाभार्थियों से मुख्यमंत्री सीधे रूबरू हुए और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद उन लोगों के चेहरों  पर जो खुशी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बया कि, जो की काफी खुशी देने वाला अवसर था. ऐसे में हम सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं और नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के सभी जोन में यह शिविर से शुरू हो गए हैं, जो कि शहर के सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देंगे. 

शिविर को लेकर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था, अब वह पूरा होने जा रहा है. प्रदेश के गांव गरीब व्यक्तियों को अब तक जो पात्र होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल रहा था. अब इन शिविर के माध्यम से उन्हें तुरंत सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. शहरी क्षेत्र में आज से जो शिविर शुरू किए गए हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार है. शहरी सरकार भी भाजपा की है, ऐसे में शहरी क्षेत्र में आज से ही प्रदेश जयपुर वासियों क केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 

Trending news