राजस्थान सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जयपुर के जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सभी मंत्रालयों की ओर से 4 साल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाई गई. इन सब में गृह विभाग की स्टॉल का नजारा कुछ अलग ही था.
Trending Photos
Jaipur News: बगरू थाना पुलिस की विगत 6 वर्षों से मददगार बनी बगरू पुलिस मित्र टीम की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी पीठ थपथपाई है. बगरू पुलिस मित्र टीम ने एक बार फिर से प्रदेशभर के युवाओं को निस्वार्थ भाव से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया है.
राजस्थान सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जयपुर के जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सभी मंत्रालयों की ओर से 4 साल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाई गई. इन सब में गृह विभाग की स्टॉल का नजारा कुछ अलग ही था. यहां पर पुलिस विभाग के किसी विकास कार्य का प्रदर्शन नहीं किया गया, बल्कि एक ऐसी योजना की जानकारी लोगों को दी जा रही थी जिसके बारे में जानकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया.
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्रीगण, विधायकगण साथ रहे।
1/2 pic.twitter.com/ugaoCf8VbL— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
कारण यह था कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा से जुड़ी इस योजना में राज्य सरकार को कोई बजट खर्च नहीं करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे है राजस्थान पुलिस मित्र योजना की. गृह विभाग की प्रदर्शनी में इसी पुलिस मित्र योजना ने लोगों को अवगत करवाया बगरू पुलिस मित्र टीम के सदस्य दीपक कुमावत, कमलेश शर्मा व राकेश बारवाल ने. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा भी गृह विभाग की प्रदर्शनी देखने पहुंचे तो पुलिस मित्रों से राजस्थान पुलिस मित्र योजना में गहरी रुचि दिखाई.
योजना के बारे में विस्तार से चर्चा कर पुलिस मित्र टीम द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को जानकारी ली. इस दौरान कोरोना काल में बगरू नगर पालिका क्षेत्र में बनाए सैनिटाइजनेशन चैंबर पर भी चर्चा हुई. जिसकी कोरोना काल में मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रशंसा की थी. पुलिस मित्रों ने बताया कि फरवरी 2017 में तत्कालीन जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कमिश्नरेट के समस्त थानों में पुलिस मित्र योजना लागू की थी. इस योजना को सबसे पहले तत्कालीन डीसीपी जयपुर पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में तत्कालीन बगरू थानाधिकारी अनिल शर्मा (वर्तमान एसीपी बगरू) और आरपीएस रानू शर्मा के नेतृत्व में बगरू पुलिस थाने पर पुलिस मित्र टीम का गठन धरातल पर लागू किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के करीब 50 युवाओं को जोड़ा गया था जो निरंतर रात्रि गश्त के अलावा विभिन्न अवसरों पर पुलिस की हर संभव मदद करती है.
ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने OPS को ठहराया सही, आरजीएचएस को बताया जरूरी
पुलिस मित्र टीम के गठन के बाद से बगरू क्षेत्र में पुलिस को चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी सहित अन्य आपराधिक और असामाजिक वारदातों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती रहती है. समय-समय पर रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी और पुलिस के बड़े अधिकारी इन पुलिस मित्रों का मार्गदर्शन करते रहते हैं, पुलिस मित्र की कर्तव्यनिष्ठा को देखकर आम लोग भी इसकी सराहना करते हैं. बगरू कस्बे में पुलिस मित्र योजना लोगों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है. राज्य स्तरीय आयोजित प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बगरू पुलिस मित्र टीम के कार्यों की सराहना की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस योजना को प्रदेशभर में लागू धरातल पर अमली जामा पहनाए जाने की मंशा जाहिर की.
Reporter- Amit Yadav