CM गहलोत देंगे जयपुरवासियों को सिटी पार्क की सौगात, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1404625

CM गहलोत देंगे जयपुरवासियों को सिटी पार्क की सौगात, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

सीएम गहलोत के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य लोग मौजूद होंगे. 52 एकड़ जमीन पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पार्क के पहले फेज में हॉर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रैक बनाए गए है. इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं. 

CM गहलोत देंगे जयपुरवासियों को सिटी पार्क की सौगात, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

Jaipur: जयपुर के मानसरोवर में बनाए गए सिटी पार्क का कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे. शाम 5 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में पार्क के पहले फेज का उदघाटन होगा, जिसमें होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रैक आदि बनाए गए हैं. 

इस कार्यक्रम में गहलोत के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य लोग मौजूद होंगे. 52 एकड़ जमीन पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पार्क के पहले फेज में हॉर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रैक बनाए गए है. इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं. 

यह भी पढे़ं- दीपावली पर आजमाएं ये 11 आसान महाउपाय, कंगाल भी सालभर के लिए हो जाएंगे मालामाल

पहले फेज का काम करीब 61.31 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. वहीं इसके दूसरे फेज का काम चल रहा है. इसमें फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है. सिटी पार्क जयपुर के सेंट्रल पार्क के बाद दूसरा सबसे बड़ा पार्क है. यहां 3.5 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक है, जबकि सेंट्रल पार्क में 4 किलोमीटर का ट्रैक है. इस पूरे वॉकिंग ट्रैक के किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है, जहां सुबह-शाम हल्की मंद आवाज में म्यूजिक चलेगा. इसके अलावा यहां चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जहां बच्चे आसानी से खेल सकेंगे. 

क्या बोले आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा 
आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क मानसरोवर के लोकार्पण कार्यक्रम के कारण कल सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक मध्यम मार्ग पर अरावली मार्ग से वीटी रोड़ के बीच आमजन के लिये यातायात बन्द रहेगा. वाहन चालक गंतव्य तक पहुँचने के लिये यहां से मध्यम मार्ग के स्थान पर न्यू सांगानेर रोड़ अथवा शिप्रा पथ के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. आवासन आयुक्त ने बताया कि लोकार्पण के बाद पार्क 22 अक्टूबर से प्रतिदिन सुबह 60 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा.

यह भी पढे़ं- Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें ये शुभ चीजें, 13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी

Trending news