कलेक्टर राजन विशाल का नवाचार-ऑपरेशन संबल अभियान 32 हजार लोगों के लिए वरदान साबित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236606

कलेक्टर राजन विशाल का नवाचार-ऑपरेशन संबल अभियान 32 हजार लोगों के लिए वरदान साबित

जयपुर एसडीएम राकेश मीणा और आमेर एसडीएम प्रियवत चारण का भी सम्मान हुआ. इसके अलावा सामाजिक विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कलेक्टर राजन विशाल का नवाचार-ऑपरेशन संबल अभियान 32 हजार लोगों के लिए वरदान साबित

Jaipur: जयपुर कलेक्टर राजन विशाल की ओर से चलाया जा रहा ऑपरेशन संबल अभियान सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. अब तक 31 हजार 949 लोगों को सामाजिक पेंशन और पालनहार योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा चुका है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में ऑपरेशन संबल अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.

जिसमें जयपुर एसडीएम राकेश मीणा और आमेर एसडीएम प्रियवत चारण का भी सम्मान हुआ. इसके अलावा सामाजिक विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

16 मार्च से अभियान का आगाज, अब तक 32 हजार हुए लाभान्वित

जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 31 हजार 949 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी हुई योजनाओं से लाभान्वित किया गया. जिनमें से 28 हजार 103 व्यक्तियों को पेन्शन और 3 हजार 848 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा गया है.

ऑपरेशन सम्बल अभियान के प्रथम चरण में डोर टू डोर सर्वे टीम बनाकर पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई. जिसमें लगभग 33 हजार लोगों को चिन्हित किया गया था. दूसरे चरण में पात्र व्यक्तियों के वांछित दस्तावेजों की कमियों की पूर्ति के लियर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से दस्तावेज तैयार किये गए और चिन्हित किये गये पात्र व्यक्तियों से ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरवाए गये. तृतीय चरण में स्वीकृति के लिये चिन्हित किये गये सभी पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति आदेश जारी कर लाभान्वित किया गया.

वंचित लोगों को सामाजिक पेंशन और पालनहार योजना का लाभ देने के लिए ऑपरेशन संबल अभियान से जयपुर जिले में शुरू किया गया था.वंचित वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही इस अभियान का उद्देश्य है. ऑपरेशन संबल अभियान में कुछ सुखद अनुभव हुए हैं. आमेर की एक एनजीओ ने लाभार्थियों की ई-मित्र पर लगने वाली 50 रुपये की फीस का वहन किया. इसी तरह दूदू विधायक ने दूदू फागी और मोजमाबाद के लाभार्थियों की फीस का खर्च उठाया. ताकि लोगों का योजनाओं का लाभ मिले. कार्यक्रम में बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी भी मौजूद रहे.

इन्हें किया सम्मानित

जिला कलेक्टर ने बताया कि ऑपरेशन सम्बल अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर राकेश कुमार मीणा उपखण्ड अधिकारी-जयपुर प्रथम, प्रियव्रत सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी आमेर, ओमकारेशवर शर्मा बी.डी.ओ. जालसू, प्रेम राज मीणा तहसीलदार तहसील बस्सी, श्याम लाल कुमावत जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, सत्यपाल यादव सी.डी.पी.ओ कोटपूतली, अमृता खण्डेलवाल सी.डी.पी.ओ. मालवीय नगर, भगवान सहाय ए.सी.बी.ई.ओ. पंचायत समिति फांगी, कैलाश चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सांभर, राजेन्द्र सिंह सहायक कृषि अधिकारी गोविन्दगढ़, चेतन रोहिल्ला पचायत प्रसार अधिकारी, विराटनगर, राजेन्द्र शर्मा व्याख्याता राउमावि बिदारा शाहपुरा, सुमन शर्मा महिला पर्यवेक्षक पावटा, सीमा मीणा महिला सुपरवाईजर सी.डी.पी.ओ जमवारामगढ़, सुचित्रा महिला सुपरवाईजर सी.डी.पी.ओ झोटवाड़ा,  नीलम सामरिया महिला सुपरवाईजर मुख्य विकास परियोजना अधिकारी सिटी सांगानेर, नवरतन लाल अध्यापक राबाउप्रावि झाग, नरेश चौधरी अध्यापिका राउमावि गुन्दीदडा नारायणा फुलेरा, धूडाराम गुर्जर अध्यापक राउमावि पीपलोद शाहपुरा, अरूण शर्मा वरिष्ठ सहायक ई.आर.ओ बगरू, दिनेश कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविन्दगढ़, सुनील यादव सहायक प्रोग्रामर डीओआईटी ब्लॉक चाकसू,  श्री राम यादव सूचना सहायक, उपखण्ड कार्यालय आमेर, प्रदीप कुमार जाजोरिया कनिष्ठ सहायक, ईआरओ हवामहल, सुनील सैनी कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदा) ईआरओ किशनपोल, सीमा राठौड आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अर्चना अग्रवाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुनीता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अनिता बैरवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मोहिनी वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शंकुन्तला भार्गव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शबनम बानो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरिता योगी संस्थापक नाथ संस्कृतिक संस्थान आमेर, चन्द्रपाल रैगर  ई-मित्र संचालक ग्राम जवानपुरा विराटनगर जयपुर, पुष्पराज माथुर स्ट्रेटेजिक पाटर्नर्शिप कन्सलटेन्ट फाउडेशन टू एजूकेट गर्ल्स ग्लोबली को सम्मानित किया गया.

अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमांत वृद्वजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया था.

इस अवसर पर एडीएम (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, एडीएम (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा, एडीएम (चतुर्थ) शंकर लाल सैनी, एडीएम (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र, एडीएम (उत्तर) बीरबल सिंह, एडीएम (पूर्व) अमृता चौधरी सहित संबधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news