REET धांधली को लेकर कॉन्सटेबल हिरासत में, 5 लाख रुपये में किया था पेपर का सौदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1001048

REET धांधली को लेकर कॉन्सटेबल हिरासत में, 5 लाख रुपये में किया था पेपर का सौदा

देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट (REET Exam) में धांधली व अनियमितताओं के आरोपों के बीच दौसा में एक पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. 

फाइल फोटो

Dausa: प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट (REET Exam) में धांधली व अनियमितताओं के आरोपों के बीच दौसा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा ने एक युवक से 5 लाख में रीट का पेपर दिलाने का सौदा तय किया और 2 लाख एडवांस भी लिए लेकिन पेपर नहीं दिया और न ही पैसे वापस लौट आए. कोतवाली थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें-डीएपी की मांग को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र

पत्नी का रिश्तेदार है पुलिस कॉन्स्टेबल
कोतवाली में गुप्तेश्वर रोड दौसा निवासी लोचन प्रसाद शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया है कि उसने बीएड तक की पढ़ाई की हुई है और एक निजी स्कूल में पढ़ाता था, लेकिन कोरोना के दौरान स्कूल बंद होने से वह बेरोजगार हो गया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगा. जहां पिछले दिनों रीट परीक्षा आयोजित होने के दौरान उसका सेंटर जयपुर जिले के भांकरोटा में आया था. इस दौरान परीक्षा से करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी के रिश्तेदार पुलिस कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा से उसकी बातचीत हुई जो कि पुलिस लाइन दौसा में तैनात है. 

सवाईमाधोपुर से जुड़े हैं गिरोह के तार
कॉन्स्टेबल ने रीट परीक्षा का पेपर दिलवाने की एवज में 15 लाख की डिमांड की, जिस पर उसने असमर्थता जताई लेकिन बाद में 5 लाख में सौदा तय हुआ. इसके बाद परीक्षा से पहले कॉन्स्टेबल ने उसे जयपुर बुलाकर संजय मीणा नाम के युवक से बात कराई, जिसने उसे दुर्गापुरा स्थित उसके कमरे पर बुलाया. दुर्गापुरा पहुंचने पर उसे सवाईमाधोपुर निवासी दिलखुश मीणा लेने आया, जहां से संजय मीणा के पास पहुंचने पर तय हुए सौदे के अनुसार उसे 2 लाख रुपये दिए. 

यह भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष OM Birla का दो दिवसीय इटली दौरा, जी-20 सम्मेलन में लेंगे भाग

राजस्थान हॉस्पिटल से ले गए मानसरोवर
इसके बाद संजय मीणा उसे राजस्थान हॉस्पिटल ले गया, जहां कई अन्य लड़कों के साथ उसे मानसरोवर के नारायण विहार स्थित एक मकान पर ले जाया गया और कहा कि रात को रीट परीक्षा का पेपर आएगा, जिसकी तैयारी कराई जाएगी. लेकिन सुबह तक पेपर नहीं आया तो पेपर देने के लिए चला गया. इस प्रकार पुलिस कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा, संजय मीणा और दिलखुश मीणा ने उसे पेपर दिलाने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी की. पीड़ित द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल से पैसा वापस मांगने पर उसने 99 हजार रुपए गूगलपे के द्वारा वापस लौटा दिए और बाकी पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कहा कि तुम बिना बताए परीक्षा सेंटर पर चले गए इसलिए संजय मीणा तुम्हारे पैसे वापस नहीं देगा.

वही एसओजी भी 3 दिन पूर्व आरोपी कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा से पूछताछ कर चुकी है, इसके साथ ही आरोपी दिलखुश मीणा और संजय मीणा पहले से ही एसओजी की कस्टडी में है. फिलहाल कोतवाली पुलिस कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा के खिलाफ हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 

Report-LAXMI AVATAR SHARMA

Trending news