Jaipur में फिर लौटा कोरोना, 54 पॉजिटिव में से 39 मरीज Fully Vaccinated
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1028819

Jaipur में फिर लौटा कोरोना, 54 पॉजिटिव में से 39 मरीज Fully Vaccinated

राजधानी जयपुर (Jaipur News) में कोरोना एक बार फिर एक्टिव होता हुआ दिखाई दे रहा है.

फाइल फोटो

Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur News) में कोरोना एक बार फिर एक्टिव होता हुआ दिखाई दे रहा है. 9 नवंबर से लेकर आज 16 नवंबर तक की बात की जाए तो जयपुर जिले में इन आठ दिनों में 54 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं.

चिंता की बात ये है कि इन 54 पॉजिटिव में से 39 मरीजों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी थी. इस दौरान जयपुर में तीन स्कूली बच्चे भी कोविड की जद में आ चुके हैं. पिछले आठ दिनों में आये 54 पॉजिटिव मरीजों में से 6 को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी थी.

वैक्सीन की डोजेज में तीनों वैक्सीन शामिल है, जिनमें को वैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक शामिल है. स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है और एक दिन में 120 स्कूली बच्चों के सैंपल तक लिए गए हैं और आने वाले दिनों में करीब 20 स्कूलों में सैंपल एक दिन में लेने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: जयपुर के SMS स्कूल में छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के अंदर ही स्कूल बंद

साथ ही आपको बता दें कि राज्य (Rajasthan News) में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. 100% यानी पूरी क्षमता के साथ स्कूल (School) खुलने के 24 घंटे के अंदर ही अब स्कूली छात्र कोरोना (Corona) की चपेट में आने लगे हैं. जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल (Maharaja Sawai Mansingh School) में आज मंगलवार को दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद फिर स्कूल प्रबंधन ने निणर्य लेते हुए अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया है.

Trending news