सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला Couple का शव, शहर में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1101361

सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला Couple का शव, शहर में फैली सनसनी

जयपुर के रेनवाल थाना इलाके के बधाल क्षेत्र के कंवरपुरा गांव में एक महिला और पुरुष का संदिग्ध हालत में सुबह सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह जॉगिंग को निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और स्थानीय रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Phulera: जयपुर के रेनवाल थाना इलाके के बधाल क्षेत्र के कंवरपुरा गांव में एक महिला और पुरुष का संदिग्ध हालत में सुबह सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह जॉगिंग को निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और स्थानीय रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

मामले को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये. दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है, जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप और अकबर की लड़ाई सत्ता और संघर्ष की लड़ाई थी, BJP ने दिया धार्मिक रूप- Dotasra

पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया में मामला दुर्घटना का बताया जा रहा है. हालांकि दोनों शवों पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है. वहीं, पुलिस के दोनों की बीच प्रेम प्रसंग मामला होने के बारे में भी बताया गया. दोनों मृतकों की शिनाख्त हस्तेड़ा निवासी सीताराम यादव पुत्र गुल्लाराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी हस्तेडा एवं रेनू शर्मा पत्नी राजू शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी हस्तेडा के रूप में हुई है. मृतका करीब दस साल से हस्तेड़ा गांव में किराए के मकान में रह रही थी. इसका पति राजू शर्मा गुड़गांव हरियाणा में कार्य करता है. मृतक के तीन बच्चे हैं और वो खेती का काम करता था. 

मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारी, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम सघनता से जांच कर शाक्ष्य जुटाए हैं. इधर पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया. घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहीं, आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का साफ तौर से खुलासा हो पाएगा, मामला दुर्घटना का है या हत्या का.

Report: Amit Yadav

Trending news