नीमकाथाना इलाके के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति नीमकाथाना कार्यकारणी की मीटिंग संपन्न हुई. मीटिंग में दौलत राम गोयल को 2 साल के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
Trending Photos
Neemkathana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति नीमकाथाना कार्यकारणी की मीटिंग संपन्न हुई. मीटिंग में दौलत राम गोयल को 2 साल के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
मीटिंग में अग्रवाल भवन के निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया गया, उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से अपनी सहमति प्रदान करी और निर्णय किया कि प्रत्येक अग्रवाल परिवार से अंशदान लेकर शुभ मुहूर्त में भवन निर्माण का कार्य एक निर्माण कमेटी बनाकर प्रारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sikar: कंटेनर ने मारी बाइक को टक्कर, दो सगे भाईयों की मौत
इसके साथ ही मीटिंग में उपाध्यक्ष शंभू दयाल गावड़ी, हरिद्वारी जीणाका, महामंत्री कमलेश मेगोतीया, कोषाध्यक्ष रामशरण मेगोतिया, मंत्री विष्णु गोयल, मनोज अग्रवाल, सगठंन मंत्री दीपक छावनी, रमेश पाटन महिला अग्रवाल समाज समिति में अध्यक्षा स्नेह लता अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चना गर्ग, सरोज गर्ग, मंजू अग्रवाल, भारती बंसल महामंत्री प्रेमलता खंदा, कोषाध्यक्ष अनीता बाछडी, मंत्री नीती मेंगोतीया और गोमती देवी को मनोनीत किया गया.
Reporter: Ashok Shekhawat