राजस्थान के सीकर के नीम का थाना इलाके के पाटन थाना के कोटपूतली कुचामन सिटी हाइवे पर हसामपुर के पास एक कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर के नीम का थाना इलाके के पाटन थाना के कोटपूतली कुचामन सिटी हाइवे पर हसामपुर के पास एक कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक कोटपूतली से बाइक सवार उदयपुरवाटी की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी.
यहां भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बंद स्कूल खोलने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हादसे में दो युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों युवकों को गंभीर हालत में कोटपूतली के लिए रेफर किया गया. जहां दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं महिला को पाटन अस्पताल से नीमकाथाना के लिए रेफर किया गया.
यहां भी पढ़ें : 15 साल से श्मशान में रहती है ये मां, जहां बेटे की चिता जली थी उसे निहारती रहती है
बताया जा रहा है कि बाइक सवार उदयपुरवाटी निवासी राकेश और पिंटू बताए जा रहे हैं. जो रिश्ते में भाई थे. वहीं घटना की सूचना पर पाटन पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया.
Report: Ashok Shekhawat