Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur News) के शाहपुरा में अज्ञात वाहन ओर कार में टक्कर में टक्कर हो गई, जिससे कार सवार महिला की मौत हो गई और दो अन्य कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी राम शर्मा अपने चचेरे भाई मुकेश और उसकी पत्नी रिंकू के साथ कार से खाटूश्यामजी आए थे. यहां से दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. खातोलाई पुलिया के पास अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें: सास बहू की धारदार हथियार से हत्या, गांव में तनाव, पुलिस जाब्ता तैनात
वहीं उप जिला दर्जा प्राप्त राजकीय अस्पताल में एक बार फिर एम्बुलेंस के अभाव में घायलों को इंतजार करना पड़ा. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. उप जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी होना और समय पर नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े करता है.
Report : Amit Yadav