जिलों के दौरे करने में धौलपुर जिला कलक्टर और भरतपुर संभागीय आयुक्त टॉप पर, पढ़ें डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994398

जिलों के दौरे करने में धौलपुर जिला कलक्टर और भरतपुर संभागीय आयुक्त टॉप पर, पढ़ें डिटेल

अधिकारियों की ओर से जिलों में दौरे, विभागों के निरीक्षण, रात्रि चौपाल, रात्रि विश्राम, जनसुनवाई को लेकर उदासीनता बरती जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) की धरातल पर स्थिति जानने और लोगों की समस्याओं को त्वरित हल करने के लिए गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने संभागीय आयुक्तों, कलक्टरों और प्रभारी सचिवों को जिलों में दौरे के निर्देश दिए, लेकिन अधिकारी मुख्यालय ही नहीं छोड़ पा रहे हैं.

सरकार की मंशा है कि अधिकारी गांवों में जाकर लोगों की स्थिति समझें, वहां उनकी समस्याओं को हल करने का काम करें. इसके लिए अधिकारियों को दौरे, निरीक्षण के टारगेट दिए गए, सीएम (Chief Minister) की ओर से रिपोर्टें मांगी गई, लेकिन अधिकारियों की ओर से जिलों में दौरे, विभागों के निरीक्षण, रात्रि चौपाल, रात्रि विश्राम, जनसुनवाई को लेकर उदासीनता बरती जा रही है. जून, जुलाई में तो कोरोना की वजह से निरीक्षण में दौरे से छूट मिली हुई थी.

यह भी पढ़े- REET Exam 2021: दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सड़कों पर निकले सेंटर्स से परीक्षार्थी

जिला कलक्टरों के दौरे की अगस्त महीने की रिपोर्ट
-59 दौरे ही कर पाए कलक्टर.
-3 कलक्टरों ने टारगेट से ज्यादा दौरे किए.
-20 कलक्टर दौरा करने में फिसड्डी, 1 भी दौरा नहीं किया.
-8 कलक्टरों ने दौरे किए लेकिन टारगेट पूरा नहीं किया. 
-2 कलक्टरों ने केवल टारगेट पूरा किया, जिसमें धौलपुर कलक्टर दौरा करने को लेकर टॉप पर है.
-1 महीने में किए 14 दौरे, दूसरे नम्बर पर बाड़मेर कलक्टर रहे, 8 दौरे किए.
-वहीं, नागौर कलक्टर ने 7 दौरे किए.

इन जिला कलक्टरों ने नहीं किया 1 भी दौरा
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, उदयपुर के कलक्टरों ने 1 भी दौरा नहीं किया.

यह भी पढ़े- Jaipur में पेयजल सप्लाई अगले 2 दिनों तक बाधित, 30% आबादी होगी प्रभावित

कलक्टरों की ओर से विभिन्न विभागों के निरीक्षण की स्थिति
-33 जिलों में 165 विभागों में करना था निरीक्षण.
-प्रत्येक कलेक्टर को 5 विभाग, कार्यालयों का करना था निरीक्षण.
-जिसमें से 68 विभागों, कार्यालयों में किया निरीक्षण.
-विभागों के निरीक्षण में भी धौलपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, नागौर कलक्टर टॉप पर है.
-धौलपुर कलक्टर ने 17, बांसवाड़ा कलक्टर ने 10, बाड़मेर कलक्टर ने 8  और नागौर कलक्टर ने 6 विभाग, कार्यालयों का निरीक्षण किया.
-20 जिला कलक्टर निरीक्षण में भी फिसड्डी, नहीं किया किसी विभाग, कार्यालय में निरीक्षण.
-बाकी ने दौरे किए, लेकिन टारगेट पर खरा नहीं उतर पाए.

यह भी पढ़े- Sikar: REET के लेवल-2 की परीक्षा हुई संपन्न, परीक्षा छूटने के बाद जाम की स्थिति देखने को मिली

कलक्टरों की रात्रि विश्राम की स्थिति
-33 कलक्टरों को 102 रात्रि विश्राम का टारगेट, 13 बार ही कर पाए रात्रि विश्राम.
-जिसमें 3 कलक्टरों को 4-4 रात्रि विश्राम और बाकी को 3-3 रात्रि विश्राम का टारगेट.
-28 जिला कलक्टर रात्रि विश्राम में घर का नहीं छोड़ पाए मोह, एक भी रात्रि विश्राम नहीं किया.
-2 कलक्टर झालावाड़, नागौर ने टारगेट से ज्यादा रात्रि विश्राम किया, लोगों के बीच में रहे.
-प्रतापगढ़ कलक्टर ने टारगेट पूरा किया, चित्तौड़गढ़ कलक्टर ने 1 बार रात्रि विश्राम किया, लेकिन उसके बाद रात्रि विश्राम घर से बाहर नहीं कर पाए.

एक भी जिले में रात्रि चौपाल आयोजित नहीं हुई. कलक्टरों ने 210 बिना प्लान के निरीक्षण किए, जिसमें सबसे ज्यादा 39 चित्तौड़गढ़ कलक्टर (Chittorgarh Collector) ने किए, उसके बाद झालावाड़ कलक्टर ने 20, बारां कलक्टर ने 19 निरीक्षण किए. 10 कलक्टरों ने बिना प्लान के कोई निरीक्षण नहीं किया है.

यह भी पढ़े- Jaipur: 'चैंपियंस ऑफ चेंज' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे एस पी भारिल्ल

संभागवार जानिए संभागीय आयुक्तों के दौरे की स्थिति

-अजमेर संभाग- संभागीय आयुक्त वीना प्रधान
संभाग में 4 जिले, 8 दौरों का टारगेट, 3 दौरे किए
3 जिलों में 1-1 दौरा किया, टोंक में नहीं किया दौरा

-बीकानेर संभाग- संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा
संभाग में 4 जिले, 8 दौरों का टारगेट, 2 किए
बीकानेर, चूरू में 1-1 दौरा किया, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में नहीं किया

-भरतपुर संभाग- संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल
4 जिले, 8 दौरों का टारगेट, 8 पूरे किए

-जयपुर संभाग- संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव
5 जिले, 10 दौरों का टारगेट, 2 किए
अलवर, दौसा में 1-1 दौरा किया, जयपुर, झुंझूनूं, सीकर में नहीं जा पाए

-जोधपुर संभाग- संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा
6 जिले, 12 दौरों का टारगेट, 4  ही कर पाए
जोधपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही में 1-1 दौरा कर पाए
जैसलमेर, जालौर में नहीं जा पाए

-कोटा संभाग- संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा
4 जिले, 8 दौरों का टारगेट, 7 किए
झालावाड़, कोटा, बारां में दो- दो दौरे किए, बूंदी में 1 कर पाए

-उदयपुर संभाग- संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट
6 जिले, 12 दौरों का टारगेट, 5 दौरे ही कर पाए

यह भी पढ़े- कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया आंदोलन का ऐलान

मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) की ओर से लगातार अधिकारियों को दौरे के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, मुख्य सचिव भी लगातार संभागीय आयुक्तों, कलक्टरों की विभागों की योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारी दौरे करने में उदासीनता बरत रहे हैं.

Trending news