REET Exam 2021: दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सड़कों पर निकले सेंटर्स से परीक्षार्थी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994109

REET Exam 2021: दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सड़कों पर निकले सेंटर्स से परीक्षार्थी

मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इस परीक्षा में करीब 26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

राजस्थान में रीट परीक्षा पूरी हुई.
LIVE Blog

Jaipur: राज्य में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रीट भर्ती 2021 आज पूरे राज्य में हो रही है. अस्थाई बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आ रही है. सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा का ऐलान किया है. परीक्षा देने के लिए जयपुर में अभ्यर्थियों का आना शनिवार सुबह से शुरू हो गया था. 

जयपुर जिला प्रशासन ने जयपुर शहर के अलग-अलग 5 एंट्री पोइंट्स पर अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं, जहां से बसों का संचालन और अभ्यर्थियों के लिए रहने, खाने और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करवाई गई है. मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इस परीक्षा में करीब 26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.

26 September 2021
16:35 PM

चौमूं 
गोविंदगढ़ में डमी अभ्यर्थी पकड़ने का मामला सामने आया है. जयपुर एसपी शंकरदत्त शर्मा परीक्षा सेंटर पर पहुंचे. कालू का बास श्री कृष्णा कॉलेज का मामला है. मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली जा रही है. कालाडेरा SHO हरवेंद्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसपी ने SHO हर्वेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई. आरोपी करण कुशवाह, सचदेव जाटव, श्याम सुंदर चंद्रवंशी, श्यामवीर जाटव, मिटलेश चौहान को गिरफ़्तार किया गया है. पकड़े पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

------------------------------

जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. रीट परीक्षा में फ़र्ज़ी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. फ़र्ज़ी अभ्यर्थी गवर्नमेंट कॉलेज में पकड़ा गया. वह अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. आरोपी का नाम मनोहर बिश्नोई बताया जा रहा है. अपने भाई विकास विश्नोई की जगह परीक्षा खुद दे रहा था. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

 

16:24 PM

प्रतापगढ़ - रीट परीक्षा की दूसरी पारी में 41 सेंटरों पर 10,000 से अधिक अभ्यर्थी बैठे हैं.. जिले में पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा करवाई जा रही है...नेट सेवा बंद होने से आमजन को परेशानी हुई... बाजारों में भी परीक्षा का असर दिखाई दिया... निशुल्क बस सेवा का भी अभ्यर्थियों ने पूरा लाभ लिया...
--------------
प्रतापगढ़ 
रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बरसात आफत बनकर बरसी... शहर में पिछले 2 घंटे तेज बरसात हुई.... बारिश के चलते दूसरी पारी में बेचने वाले रीट अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा... वहीं, शहर के मुख्य एनएच 113 से गुजरते वक्त ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ाई.... पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला...

 

13:55 PM

किशनगढ़
रीट परीक्षा में नकल चप्पल गिरोह का खुलासा हुआ है. नकल के लिए डिवाइस चप्पल में लगाई गई थी. मोबाइल से डिवाइस कनेक्टेड थी. बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी पाने के लिए 6 लाख रुपये में चप्पल खरीदी थी. किशनगढ़ के आचार्य श्रीधर्मसागर स्कूल में नकल का यह मामला सामने आया है. अभ्यर्थी गणेश राम को डिवाइस की मदद से नकल करने की कोशिश करते पकड़ा.
-------------------
करौली- रीट की प्रथम पारी परीक्षा संपन्न हो गई. प्रथम पारी में 1915 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 15797 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. पुलिस के कड़े इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.

 

12:35 PM

अलवर में सेंटर पर CCTV सर्विलांस को बाधित किया गया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा यहां नेट का वायर निकाल दिया गया. इसी वजह से यहां CCTV सर्विलांस भी फेल हुआ. सम्बन्धित कम्पनी व्यवस्था को फिर से सुचारू करने में जुटी है. 
-------------------
बूंदी
रीट भर्ती परीक्षा की प्रथम पारी में जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने चौगान गेट स्कूल परीक्षा केंद्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
कलेक्टर जयपाल ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को कोई समस्या ना हो, इसके लिए अधिकारी सतर्क रहें. जिले में 104 केंद्रों पर 23 हजार अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. फिलहाल कंट्रोल रूम पर अभी कितने परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचे, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
-------------------
जयपुर- रीट परीक्षा-2021
पहली पारी का एग्जाम खत्म हुआ है. सुबह 10 से 12.30 बजे तक परीक्षा हुई. पहली पारी में लेवल टू की परीक्षा हुई. अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलना शुरू हो गया है. दूसरी पारी में 2.30 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. दूसरी पारी में लेवल फर्स्ट की परीक्षा होगी. 

 

12:03 PM

नागौर
रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. नागौर के सुफिया कॉलेज से छः वॉकी-टॉकी जब्त किए गए. नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह और जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. रीट भर्ती परीक्षा में प्रश्र पत्र में 140 प्रश्र करवाने के एवज में 10 लाख की मांग की थी. सुफिया कॉलेज संचालक जावेद अख्तर और भाई खालिद सहित चार अन्य लोगों को पकड़ा गया है.
---------------------
सीकर
सीकर के कल्याण कॉलेज के रीट परीक्षा केंद्र पर उस समय मजमा जमा हो गया, जब एक छात्रा कुछ देर के लिए लेट हो गई. लेट पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में जाने से इनकर करने पर छात्रा जोर-जोर से रोने लग गई और गेट से लिपट कर बार-बार आग्रह करती रही कि उसे जाने दिया जाए लेकिन मुख्य गेट पर खड़े कर्मचारियों ने छात्रा को अंदर नहीं जाने दिया. इसी तरह तीन छात्राओं को भी कुछ देर लेट होने पर परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया गया.
---------------------
बाड़मेर
बाड़मेर जिले को रीट परीक्षा में संवेदनशील जिला घोषित किए जाने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार सख्त नजर आ रहा है. जिले में 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही रीट भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 60% तक अभ्यर्थियों की पहली पारी में उपस्थिति दर्ज की गई है. वहीं, नकल को रोकने के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पुलिस एस्कॉर्ट व प्रशासनिक अधिकारियों के ऑब्जरवेशन में सभी सेंटरों पर पेपर्स को भेजा गया. जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल नहीं जाना चाहिए. जिले सभी परीक्षा केंद्रों के बाद पुलिस के हथियारबंद जवान भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किए गए हैं. वही नकल को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बनाई गई ऑब्जर्वर टीम व फ्लाइंग टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रही है.
---------------------
अलवर
अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र में पेपर लीक होने की खबर पर हड़कंप मच गया है. प्रशासन मौके पर पहुंचा. मामला माण्डन के एक गांव में कमलादेवी कॉलेज का है. परिजनों ने चीटिंग के भी आरोप लगाए. माण्डन गांव हरियाणा सीमा से लगता है. वहीं, पेपर करीब साढ़े दस बजे सेंटर पर पहुंचने को लेकर भी सवाल उठे.
---------------------
चौमूं
रीट परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़ा गया है. असली औऱ नकली दोनों परीक्षार्थी पुलिस हिरासत में है. यह गोविन्दगढ़ के कालू का बास कृष्णा कॉलेज का मामला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 

11:36 AM

बीकानेर 
रीट की परीक्षा को लेकर बीकानेर में प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई आज बीकानेर के 98 परीक्षा केंद्रों पर रीट की परीक्षा शुरू हुई, जिसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. सभी केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए वही प्रत्येक अभ्यर्थी के जांच की गई साथ हेयर बेल्ट, हाथों के कंगन व कड़े व लंबी आस्तीन के शर्ट को खुलवाया. सुरक्षा के लिहाज से सभी केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. केंद्रों में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी प्रीति चंद्रा खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का भी गठन किया गया है परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर मास्क की भी व्यवस्था की गई है. बीकानेर में सबसे अधिक अभ्यर्थी डूंगर महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं.
----------------
जयपुर के बस्सी से बड़ी खबर
REET परीक्षा में सेंटर पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासन और पुलिस को सूचित किया. बस्सी SDM शिवचरण शर्मा मौके पर पहुंचे. ACP सुरेश सांखला भी मौके पर पहुंचे. परीक्षार्थियों ने धांधली और पेपर लेट देना का आरोप लगाया. बस्सी थानाधिकारी सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि कॉलेज की बिल्डिंग 3 मंजिल के होने के चलते ऊपर वाली मंजिल में पेपर कौन पहुंचाने में 5 से 7 मिनट का समय लगाया, जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद मामला शांत करवाकर पेपर चालू करवाया.
---------------------
REET परीक्षा 2021- चूरू
चूरू परीक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद है. रतनगढ़ क्षेत्र में 20 सेंटर्स पर परीक्षा जारी है. SDM बिजेंद्र सिंह सेंटर्स पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं. सेंटर्स पर पालिका द्वारा भोजन व्यवस्था करवाई गई है.
---------------------
बीकानेर
रीट परीक्षा में चप्पल में नकल का प्रयास किया गया. तीनों युवक को गिरफ़्तार किया गया है. तीनों युवक चूरू के राजलदेसर के निवासी हैं. गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गंगाशहर थाने में पूछताछ उच्च अधिकारी कर रहे हैं.
---------------------
नागौर
रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. नागौर के सुफिया कॉलेज से छः वॉकी-टॉकी जब्त किए गए. नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह और जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. रीट भर्ती परीक्षा में प्रश्र पत्र में 140 प्रश्र करवाने के एवज में 10 लाख की मांग की थी. सुफिया कॉलेज संचालक जावेद अख्तर और भाई खालिद सहित चार अन्य लोगों को पकड़ा गया है.
---------------------
सीकर
सीकर के कल्याण कॉलेज के रीट परीक्षा केंद्र पर उस समय मजमा जमा हो गया, जब एक छात्रा कुछ देर के लिए लेट हो गई. लेट पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में जाने से इनकर करने पर छात्रा जोर-जोर से रोने लग गई और गेट से लिपट कर बार-बार आग्रह करती रही कि उसे जाने दिया जाए लेकिन मुख्य गेट पर खड़े कर्मचारियों ने छात्रा को अंदर नहीं जाने दिया. इसी तरह तीन छात्राओं को भी कुछ देर लेट होने पर परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया गया.
---------------------
बाड़मेर
बाड़मेर जिले को रीट परीक्षा में संवेदनशील जिला घोषित किए जाने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार सख्त नजर आ रहा है. जिले में 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही रीट भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 60% तक अभ्यर्थियों की पहली पारी में उपस्थिति दर्ज की गई है. वहीं, नकल को रोकने के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पुलिस एस्कॉर्ट व प्रशासनिक अधिकारियों के ऑब्जरवेशन में सभी सेंटरों पर पेपर्स को भेजा गया. जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल नहीं जाना चाहिए. जिले सभी परीक्षा केंद्रों के बाद पुलिस के हथियारबंद जवान भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किए गए हैं. वही नकल को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बनाई गई ऑब्जर्वर टीम व फ्लाइंग टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रही है.

 

11:02 AM

सवाई माधोपुर
रीट परीक्षा देने झालावाड़ जा रहे अभ्यर्थी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सवाई माधोपुर रोडवेज डिपो के परिचालक ने मारपीट की. एडमिट कार्ड की मूल कॉपी दिखाने के बाद फोटोकॉपी मांगने पर मारपीट हुई. आरोपी परिचालक ने अभ्यर्थी के साथ मारपीट कर बैंग को नीचे फेंका. बस में सवार अन्य अभ्यर्थियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने संज्ञान लिया. मलारना डूंगर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. एसएचओ टीनू सोगरवाल ने परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
---------------------
प्रतापगढ़
जिले भर में रीट परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की और से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले भर में 41 सेंटर बनाए गए है. दो पारी में होने वाली इस परीक्षा में करीब दस हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे. प्रतापगढ़ शहर में भी पुलिस की और से अतिरिक्त चौकिया अभ्यर्थियों को सुविधा पंहुचने के लिए की गई है. शहर के सभी सेंटर पर पुलिस द्वारा नक़ल को रोकने के लिए अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच कर के उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मास्क भी अलग से उपलब्ध करवाए गए है. वहीं जिला प्रशासन की और से जिले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने और खाने की भी पूरी व्यवस्था की है. प्रतापगढ़ जिले के छोटे-छोटे गांवों में भी सामजसेवी संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा भी अभ्यर्थियों को सभी तरह की व्यवस्था की है. 
---------------------
अलवर 
अलवर जिले में चल रही रीट की परीक्षा के तहत बहरोड़ में सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गयी. यहां परीक्षा केंद्र पर चार चरणों में जांच के बाद यहां प्रवेश दिया गया. रीट परीक्षा के लिए बहरोड़ में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. सुबह 9 बजे से परीक्षार्थियों के प्रवेश शुरू हो गया था. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया, पैन और प्रवेश पत्र के अलावा अन्य कागजात और सामान नहीं ले जाने दिया गया. परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया.
---------------------
अजमेर 
रीट परीक्षा में तमाम इंतजामों के बावजूद नकल गिरोह सक्रिय है. नागौर के सोफिया कॉलेज में 6 वॉकी टॉकी पकड़े गए. अजमेर किशनगढ़ में भी एक अभ्यर्थी गिरफ्तार हुआ है. आचार्य श्रीधर्मसागर स्कूल में गणेश राम नाम का अभ्यर्थी गिरफ्तार हुआ है. ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल की कोशिश कर रहा था.

 

10:36 AM

बूंदी
रीट परीक्षा 2021 आज दो पारियों में होनी है. जिले में 104 परीक्षा केन्द्रों पर 23 हजार 122 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला कलेक्टर रेणु जयपाल के निर्देश पर  अधिकारी अलर्ट पर हैं. एक एक अभ्यर्थियों को बसों और जीप से परीक्षा केन्दों पर रवाना किया. 
------------------------------
जोधपुर में 184 केंद्रों पर 64 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. शहरवासियों ने भी परीक्षार्थियों के लिये पलक पांवड़े बिछाये. परीक्षार्थियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्थाओं में भामाशाह और समाज के लोग जुटे हैं.
------------------------------
कोटा
रीट परीक्षा को लेकर कोटा संभाग में बंद इंटरनेट है. संभाग के चारों जिले कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी में नेट बंद है. सवेरे के साथ ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थीयों का भारी जमावड़ा रहा. कोटा में पहली पारी में 44863-दूसरी पारी में 46003 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. कोटा में गठित कुल 142 परीक्षा केन्द्र किये गये हैं.
---------------------
जैसलमेर से बड़ी खबर
जैसलमेर में शिक्षक भर्ती परीक्षा आज है. 1,11,16 के करीब परीक्षार्थी आज परीक्षा देंगे. जिले में 17 सेंटरों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगी. प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण ली हैं. दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा.
---------------------
जयपुर- रीट एग्जाम-2021
परीक्षा केंद्रों चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई. परीक्षा केंद्र पर ही मास्क दिया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी-महिला कार्मिक तैनात हैं.
---------------------
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से बड़ी खबर है. रीट परीक्षा को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने खुद परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. बनवारी लाल मीणा परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रथम पारी में 2115 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं दूसरी पारी में 1110 अभ्यर्थी परीक्षा दें रहे हैं.
---------------------
जयपुर- रीट परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को जयपुर शहर में जाम की परीक्षा से गुजरना पड़ा. 200 फीट बाईपास पर सुबह 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा. जयपुर शहर का ये ऐसा पांइट है, जहां दूसरे शहरों और जिलों से जयपुर में वाहनों की एंट्री होती है. सीकर, अजमेर से आने वाले अभ्यर्थियों को लंबे जाम में फंसना पड़ा लेकिन पुलिस और प्रशासन ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रही.
---------------------
सीकर
रीट भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हैं. 232 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू है. 77000 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. नकल रोकने के लिए प्रशासन चाक-चौबंद है.
---------------------
बाड़मेर में रीट परीक्षा की पहली पारी के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा जिले में 65 परीक्षा केंद्रों पर शुरू कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आईडी कार्ड  प्रवेश पत्र की गहन जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश किया. फ्री भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड में बाड़मेर जिले को सेंसिटिव कैटेगरी में रखा है जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है और परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल व पेपर लीक की गतिविधि सामने नहीं आए, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. शहर कानून व्यवस्था के मद्देनजर बाड़मेर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
---------------------
धौलपुर- रीट परीक्षा 2021 जिले में परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा शुरू हुई. जिले में 88 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पारी में 21 हजार 932 और द्वितीय पारी में 17 हजार 423 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा केंद्र सहित मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की माकूल व्यवस्था की गई है.

 

10:04 AM

बारां 
दो पारियों में रीट की परीक्षा होगी. प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देगे. परीक्षा का आयोजन 40 केंद्रों पर हो रहा है.
------------------------------
रीट परीक्षा 2021- डूंगरपुर
अभ्यर्थियों और प्रशासन की अग्नि परीक्षा आज है. जिले के 176 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा होगी. प्रथम पारी में 32 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दूसरी पारी में 28 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. नकल और गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी. 42 सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
------------------------------
अजमेर- रीट परीक्षा 2021
रीट परीक्षा समन्वयक डीपी जारोली ने दी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी डर या आशंका के परीक्षा दें. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने परीक्षा की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार जताया है. यह परीक्षा राज्य सरकार के सहयोग से ही सम्भव हो पा रही है. 
------------------------------
उदयपुर
157 केंद्रों पर आज रीट परीक्षा होगी. 50 हजार अभ्यर्थी रीट परीक्षा के रजिस्ट्रेट हुए हैं. 30 हजार बाहरी जिले और 20 हजार अभ्यर्थी स्थानीय जिले के अभ्यर्थी हैं. बाहरी जिले से देर रात तक करीब 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी उदयपुर पहुंचे.
------------------------------
श्रीगंगानगर
जिले के 109 केंद्रों पर दो पारियों में रीट परीक्षा होगी. पहली पारी में 35831 और दूसरी पारी में 32270 छात्र परीक्षा देंगे. समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रुकने और भोजन की व्यवस्था की गयी है. जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राजन दुष्यंत पल पल की अपडेट ले रहे हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जालौर सहित कई अन्य जिलों के छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
------------------------------
नागौर - रीट भर्ती परीक्षा 2021
आज सुबह 10 बजे से साढ़े 12 और ढाई बजे से 5 बजे तक दो पारियों में आयोजित परीक्षा होगी. रीट प्रथम लेवल में 30405 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं द्वितीय लेवल में 30406 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नागौर जिले में 85 केंद्र पर आयोजित रीट भर्ती परीक्षा होगी. नागौर जिला मुख्यालय सहित कुचामन, लाडनूं, डीडवाना में परीक्षा केंद्र बनाए गए. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2-2 पुरुष , महिला कांस्टेबल तथा 2 होमगार्ड के जवान तैनात किए.

 

09:59 AM

REET परीक्षा के चलते जयपुर में नेटबंदी हो चुकी है. जयपुर में भी सुबह 7 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इंटरनेट बंद होने से की जरूरी सेवाएं स्थगित रहेंगी. 170 करोड़ रुपये के मोबाइल और वॉलेट ट्रांजेक्शन पर असर रहेगा. 
--------------------------
आज जयपुर के बाजार बंद हैं. रीट परीक्षा को देखते हुए बाजार बन्द रहेंगे. कारोबारी संगठनों ने स्वैच्छिक बन्द की घोषणा की है. अभ्यर्थियों को भोजन भी कारोबारी संगठन उपलब्ध करवाएंगे. इस दौरान परकोटा के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. बाहरी बाजारों में भी अस्सी फीसदी दुकानें बंद रहेंगी. खानपान, दवा, स्टेशनरी और आपात सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी.
--------------------------
रीट एग्जाम-2021 जयपुर
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. एक महिला कार्मिक, शिक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त हैं. महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अस्थाई एनक्लोजर बनाया गया है. दोनों पारियों में अभ्यर्थी को नया सर्जिकल मास्क दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजर,थर्मलगन, दवाइयों और मेडिकल टीम नियुक्त की गई है.

 

Trending news