जनसुनवाई में कलेक्टर ने एक-एक करके सभी परिवादियों को सुना. कलेक्टर ने आम जनता के बीच बैठकर परिवादियों से रूबरू हुए तो हकीकत सामने आई.
Trending Photos
Jaipur: जनसुनवाई में कलेक्टर ने एक-एक करके सभी परिवादियों को सुना. कलेक्टर ने आम जनता के बीच बैठकर परिवादियों से रूबरू हुए तो हकीकत सामने आई. लोग दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक गए, लेकिन उनके काम नहीं हुए. लोगों की शिकायत थी कि अधिकारी दफ्तरों में सुनवाई नहीं करते. जनसुनवाई में आमजन और जनप्रतिनिधियों ने अफ़सरो की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. जनसुनवाई में लोगों की परेशानियों को समझते हुए जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने वीडीओ को हटाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें - सेना भर्ती में टीओडी योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार सेना ने किया हंगामा, कही ये बात
जनसुनवाई में जमीनों पर अवैध कब्जे, नामांतरण, पट्टा नहीं मिलने, राजस्व भूमि के पैमाइश, आम रास्तों के अतिक्रमण, न्यायालय के निर्णयों की पालना नहीं होने जैसे प्रकरण सहित भ्रष्टाचार, बिजली और पानी से जुड़े मसले सबसे अधिक आए हैं. इतना ही नहीं अस्पतालों में इलाज सही करने और पारिवारिक मामले भी कलेक्टर के सामने आए. जिसमे कोर्ट में मामला होने के बावजूद पुलिस के जरिए परेशान करने का मामला सामने आया जिसमे कलक्टर ने मामले में पुलिस अधिकारी हड़काया. .इस जनसनवाई के दौरान उपखण्ड स्तर और ब्लाक स्तर से अधिकारी वर्चुअल मिटिंग से जुड़े. जो भी प्रकरण उनके संबंधित थे उनका वर्चुअल ही जवाब मांगा गया. इसी बीच एक दिव्यांग ने मकान के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को हटाने की गुहार लगाई। जिस पर तुरन्त कलक्टर ने विधुत विभाग के अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया.
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें-