बकाया भुगतान को लेकर चल रही बीवीजी कंपनी की हड़ताल खत्म हो गई है.
Trending Photos
Jaipur : बकाया भुगतान को लेकर चल रही बीवीजी कंपनी की हड़ताल खत्म हो गई है. सरकार के स्तर पर सहमति बनने के बाद बीवीजी ने काम पर लौट गई है. ऐसे में आज से शहर में बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- Jaipur: सफाई कंपनी को लेकर नगर निगम ग्रेटर का सिस्टम 'कचरा', आमने-सामने मेयर-आयुक्त
नगर निगम सहित बीवीजी कंपनी (BVG Company) के संसाधनों के जरिए 4 दिन से शहर की सड़कों पर एकत्र हुआ कचरा उठाया जा रहा है. साथ में घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए ऊपर भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि कंपनी को भुगतान का निर्णय यूडीएच मंत्री के स्तर पर होगा.
हालांकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कंपनी को उसके हक का पैसा दिलाया जाएगा. एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया.
आपको बता दें कि बीवजी का दोनों नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) पर करीब 239 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है. इसे लेकर भाजपा पार्षद और नगर निगम आयुक्त में भी विवाद हो गया था. आयुक्त ने भाजपा पार्षदों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. जिस पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Jaipur: BVG कंपनी के कर्मियों को 2 महीने से नहीं मिला भुगतान, थमे कचरा गाड़ियों के पहिये