पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) आज सीकर में पत्रकारों से रूबरू हुए और भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया.
Trending Photos
Sikar: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) आज सीकर में पत्रकारों से रूबरू हुए और भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया.
डोटासरा ने कहा कि भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह विफल रही. अब विफलताओं को छिपाने के लिए रीट मुद्दे पर बहस कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा राज में भर्ती में धांधली करने वालो पर कार्रवाई होती तो ये धांधलियां नहीं होती. उन्होंने कहा कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) का दुरुपयोग किया जा रहा है.
उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर प्रहार करते हुए झूठ फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भर्ती नहीं हो इसलिए भाजपा हंगामा खड़ा कर रखा है. एसओजी (SOG) की जांच की कार्रवाई की तारीफ करते हुए डोटासरा ने कहा कांग्रेस राज में भर्तियां हो रही है. यह भाजपा पचा नहीं पा रही है. इसलिए भर्ती रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रही है ताकि भर्ती पर रोक लग जाये और बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल सके. उन्होंने खुद के लिए कहा कि उन पर भर्तियों में गड़बड़ी का पिन जितना भी आरोप नहीं लगा सकते.
यह भी पढ़ेंः Valentine Day Special Story: एक ही घर में आई थी डोली, एक ही घर से उठी अर्थी, दो बहनों के अनोखे प्यार का सफर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बेहतरीन कार्य हुए और मिशन 2023 के तहत शानदार कार्यों के बूते पर अगली सरकार भी कांग्रेस की बनेगी. उन्होंने कहा कि रीट (REET Exam) भर्ती पर भाजपा केवल हल्ला कर रही है जबकि सरकार इसमें पूरी तरह से संवेदनशील होकर जांच करवा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में आठ-आठ सीएम के दावेदार है और आपस में झगड़ रहे हैं. कांग्रेस ने मिशन 2023 पर काम शुरू कर दिया है, बूथ लेवल पर कार्य किया जा रहा है, ट्रेनिंग दी जा रही है. केंद्र पर राजस्थान सरकार का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां से भाजपा के 25 सांसद है, लेकिन एक फूटी कौड़ी राजास्थान को नहीं दिलवा पाए. सर्किट हाउस में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस सेवादल और जिलाध्यक्ष ने डोटासरा का स्वागत किया.
Reporter- Ashok Shekhawat