महिला से दुष्कर्म मामले में दूदू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1171793

महिला से दुष्कर्म मामले में दूदू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दूदू थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को चार दिन में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

 महिला से दुष्कर्म मामले में दूदू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Dudu: दूदू थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पीड़िता द्वारा 04 दिन पूर्व दूदू थाने में दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज करवाया गया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उस के घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए दूदू थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश कर गणेश बावरिया को गिरफ्तार किया.

दूदू थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को चार दिन में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी चेतराम डागर ने बताया कि दूदू निवासी एक महिला ने 4 दिन पूर्व एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गणेश बावरिया ने उस के घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत का जन्मदिन कल, जानिए कैसा है उनका राजनीतिक सफर

इस पर पुलिस ने महिला अत्याचार के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अभियोग में शीघ्र अनुसंधान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक अशोक चौहान के सुपरविजन में दूदू थाना प्रभारी चेतराम डागर ने शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर आरोपी के विरुद्ध अपराध साबित पाये जाने पर आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने प्रकरण में फरार चल रहे वांछित आरोपी टगरा की ढाणी,नरैना निवासी गणेश 30 पुत्र बन्नाराम बावरिया को मात्र चार दिन में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

Report-Amit Yadav

Trending news