भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भरतपुर में अवैध खनन करने वालों के नाम की लिस्ट उजागर करने की बात कही है.
Trending Photos
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने भरतपुर में अवैध खनन करने वालों के नाम की लिस्ट उजागर करने की बात कही है. चुग ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर भी एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है और उस कमेटी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया है. तरुण चुग ने कहा कि जल्द ही बृज चौरासी में हो रहे खनन पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी, उसके बाद पार्टी उस रिपोर्ट को सार्वजनिक भी करेगी. चुग ने कहा कि इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में अवैध खनन में लिप्त लोगों के नाम भी जारी किये जाएंगे.
उधर तरुण चुग के इस बयान के थोड़ी ही देर बाद दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से गठित बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने इस मामले में मंत्री जाहिदा का नाम लेते हुए उनके नजदीकी लोगों पर खनन की गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें