ई-मित्र संचालकों ने जयपुर में दिया धरना, इन मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1113010

ई-मित्र संचालकों ने जयपुर में दिया धरना, इन मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कार्यरत ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालकों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में स्थाई नियुक्ति (permanent appointment) व उचित मानदेय देने की मांग को लेकर आज जयपुर में बड़ी संख्या में ई-मित्र संचालकों ने धरना देकर अपनी मांग उठाई.

ई-मित्र संचालकों ने जयपुर में दिया धरना, इन मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन

Jaipur: भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कार्यरत ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालकों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में स्थाई नियुक्ति (permanent appointment) व उचित मानदेय देने की मांग को लेकर आज जयपुर में बड़ी संख्या में ई-मित्र संचालकों ने धरना देकर अपनी मांग उठाई. बाइस गोदाम स्थित पेट्रोप पंप के पास धरना स्थल पर ई-मित्र संचालकों की ओर से अनिश्चितकालीन पड़ाव की भी घोषणा की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा में विधायकों के सवालों में उलझे ये मंत्री, स्पीकर ने 2 सवाल किए स्थगित

इन मांगों को लेकर शुरू किया महापड़ाव
-  प्रदेश के सभी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ही ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालकों को ही कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर स्थाई नियुक्ति.
ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालकों का मानदेय निर्धारित करने.
राजस्थान के सभी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर 24 घंटे लाइट और नेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए, जिससे डिजीटल राजस्थान का सपना साकार हो सके.
-  प्रदेश के सभी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग, वेब कास्टिंग उपस्थित करना, कैम्प ड्यूटी इत्यादी सेवाओं के लिए अलग से टीए, डीए दिया जाए.

राजस्थान सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण किया गया था. ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक संघ समिति प्रदेशाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कई सालों से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन हर साल सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन इस बार सभी संचालक आर-पार की लड़ाई के साथ मैदान में उतरे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Trending news