Rajasthan Politics: पूर्व की गहलोत सरकार के लिए फैसलों की जांच होगी. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिन पर लोग चर्चा कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है.भजनलाल सरकार ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ऐसे में एक कमेठी का गठन किया गया है जो पूर्व में रही गहलोत सरकार के फैसलों की जांच करेगी. जब से राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार बनी है तब से ही लगातार इस बात को लेकर चर्चा थी कि भजनलाल सरकार पूर्व की गहलोत सरकार द्वारा लिये गए फैसलों की जांच करेगी.
गहलोत सरकार द्वारा 5 साल में जो भी फैसले लिये हैं उन सभी का जांच करने का निर्णय कैबिनेट मीटिंग के दौरान लिया गया. जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी गहलोत सरकार के पिछले लिये गए फैसलों की जांच करेगी और उसके बाद रिपोर्ट पेश करेगी.
इस कमेटी में 4 मंत्रियों को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह इस कमेटी के संयोजक हैं. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और पीडब्ल्यूडी मंत्री मंजू बाघमार को मेंबर के तौर पर इस कमेटी में शामिल है. तीन महीने में सीएम भजनलाल शर्मा के सामने ये कमेटी रिपोर्ट पेश करेगी.
कमेटी के सदस्य 1 अप्रैल 2023 से लेकर 14 दिसंबर 2023 तक गहलोत मंत्रिमंडल के फैसलों और बड़े कामों की समीक्षा करेंगे.इसके अलावा गहलोत राज के पूरे पांच साल में नॉन बीएसआर रेट पर हुए सभी कामों की जांच भी की जाएगी.