सीकर कलाम कोचिंग पर ED का छापा, जयपुर से अजमेर तक हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1813966

सीकर कलाम कोचिंग पर ED का छापा, जयपुर से अजमेर तक हड़कंप

सीकर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कलाम इंस्टीट्यूट पर ई़डी की टीम पहुंची है. कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई की सूचना से सीकर से लेकर जयपुर और अजमेर तक हड़कंप है. सीकर के नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई जारी है.

सीकर कलाम कोचिंग पर ED का छापा, जयपुर से अजमेर तक हड़कंप

Sikar ED action on Kalam Coaching : सीकर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कलाम इंस्टीट्यूट पर ई़डी की टीम पहुंची है. कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई की सूचना से सीकर से लेकर जयपुर और अजमेर तक हड़कंप है. सीकर के नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में ईडी की कार्रवाई जारी है. कई दिनों से कोचिंग संस्थान ईडी के निशाने पर था. संस्थान विभिन्न तरीके की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाता है. कलाम कोचिंग पर ईडी की कार्रवाई आरपीएससी भर्ती परिक्षा में घपले को लेकर बताया जा रहा है. मामला तीन वाहनों में अधिकारी आए हैं.

वहीं डूंगरपुर जिले के दौर पर पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सीकर में कलाम कोचिंग पर ईडी की कार्रवाई के मामले में बयान दिया. डूंगरपुर जिले के दौरान मीडिया को डोटासरा ने कहा कि कलाम कोचिंग से मेरा नही कोई लेना देना जिसने कोई गड़बड़ की है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती

Trending news