Cyclone Biporjoy : ‘बिपरजॉय’ चक्रवात तूफान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द किया है. ट्रेनों में ज्यादातर जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही आदि जिलों को जोड़ने वाली हैं.
Trending Photos
Cyclone Biporjoy : अरब सागर में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात तूफान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आज उत्तर-पश्चिम रेलवे की 14 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि चक्रवात तूफान के चलते दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं का असर देखा जा रहा है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. इन ट्रेनों में ज्यादातर जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही आदि जिलों को जोड़ने वाली हैं. वहीं दूसरी तरफ रोडवेज प्रशासन ने भी सभी जिलों के मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि तूफान के चलते रोडवेज बसों का संचालन सतर्कता बरतते हुए किया जाए. सभी मुख्य प्रबंधकों को स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
- 09462 अमृतसर-गांधीधाम आज रद्द
- 04841 जोधपुर-भीलड़ी आज रद्द
- 04842 भीलड़ी-जोधपुर आज रद्द
- 14893 जोधपुर-पालनपुर आज रद्द
- 14894 पालनपुर-जोधपुर आज रद्द
- 04881 बाड़मेर-मुनाबाव आज रद्द
- 04882 मुनाबाव-बाड़मेर आज रद्द
- 14895 जोधपुर-बाड़मेर आज रद्द
- 14896 बाड़मेर-जोधपुर आज रद्द
- 04839 जोधपुर-बाड़मेर आज रद्द
- 04840 बाड़मेर-जोधपुर आज रद्द
- 04843 जोधपुर-बाड़मेर आज रद्द
- 04844 बाड़मेर-जोधपुर आज रद्द
- 4894 पालनपुर-जोधपुर कल रहेगी रद्द
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद
बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें