करौली दंगा पीड़ितों ने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान से मुलाकात की. रफीक खान से मुलाकात कर यह फरियाद लगाई गई कि जिस तरह से निर्दोष लोगों को पुलिस फंसा रही है. पुलिस ने बिना वजह कार्यवाई नहीं करने की मांग की है.
Trending Photos
Jaipur : करौली दंगा पीड़ितों ने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान से मुलाकात की. रफीक खान से मुलाकात कर यह फरियाद लगाई गई कि जिस तरह से निर्दोष लोगों को पुलिस फंसा रही है. पुलिस ने बिना वजह कार्यवाई नहीं करने की मांग की है. करौली दंगों में आरोपी बनाए गए मतलूब के परिजनों का कहना है कि मतलूब अपने घर पर ही था, जिसका हमारे पास वीडियो फुटेज भी मौजूद है. लेकिन पुलिस के जवान उनके साथ बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं और उसको बिना वजह ही पूरे मामले में फंसा रहे है. परिजनों का कहना है कि मतलूब कांग्रेस पार्टी से पार्षद है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन फिर भी उसको बिना वजह ही फंसाया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान का कहना है कि पुलिस अधिकारियों से बात कर कहा गया है कि झूठे मामले में किसी को नहीं फंसाया जाए निर्दोष लोगों को पूरे मामले से दूर रखा जाए.
यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर जा रहे दो लोगों को बोलेरो ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
आप को बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया था. तो उससे पहले, राजस्थान के करौली से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद सियासत भी शुरु हो गई. पार्टियां एक दुसरे पर तंज कसने लगे, आरोपों का दौर शुरू हो गया था. इसी
Reporter : Damodar Raigar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें