Jaipur के श्वसन रोग संस्थान में मारपीट, कर्मचारियों ने जताया विरोध
Advertisement

Jaipur के श्वसन रोग संस्थान में मारपीट, कर्मचारियों ने जताया विरोध

संस्थान के नर्सेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया 2 दिन पहले वैक्सीनेशन को लेकर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा अस्पताल कर्मियों से मारपीट की गई थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : राजधानी जयपुर में श्वसन रोग संस्थान में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आज अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन कंप्यूटर ऑपरेटर फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया. 

संस्थान के नर्सेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया 2 दिन पहले वैक्सीनेशन को लेकर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा अस्पताल कर्मियों से मारपीट की गई थी. पुलिस ने कमजोर धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया गया. 

यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu: सिंघाना में भरे बाजार हुई फायरिंग, Whatsapp Call पर हुई फिरौती की मांग

कर्मचारियों ने मांगे नहीं माने जाने तक कार्य बहिष्कार कर दिया. जिसके चलते वैक्सीनेशन और अस्पताल में भर्ती और ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कर्मचारी अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.

Trending news