जयपुर से मदीना के लिए भरी जाएगी उड़ानें, 21 मई से इस डेट्स तक उड़ेंगी फ्लाइट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1698209

जयपुर से मदीना के लिए भरी जाएगी उड़ानें, 21 मई से इस डेट्स तक उड़ेंगी फ्लाइट्स

Rajasthan: पवित्र सफर हज को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.हज की तैयारियों को लेकर हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहें. फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.

 

जयपुर से मदीना के लिए भरी जाएगी उड़ानें,  21 मई से इस डेट्स तक उड़ेंगी फ्लाइट्स

Rajasthan: जयपुर से मदीना के लिए भरी जाएगी उड़ानें. वहीं, हज यात्रियों के लिए सीधी फ्लाइट मदीना के लिए उड़ान भरेगी.राहत की बात ये है की तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 21 मई 2023 से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगा. हज फ्लाइट्स का संचालन एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से किया जाएगा. फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं.

 कुल 27 फ्लाइट का संचालन होगा

21 मई से 27 मई तक एक फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे मदीना पहुंचेगी.28 मई से 6 जून तक एक और फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे मदीना पहुंचेगी. इस तरह दो विमानों के जरिए कुल 27 फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं, 3 से 24 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होंगी. 

एयरपोर्ट से सीधे मदीना के लिए संचालित होगी

वर्ष 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था.पिछले 2 वर्ष से हज की फ्लाइट्स जयपुर के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही थी.लेकिन इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से सीधे मदीना के लिए संचालित होगी.

जिसके चलते ज्यादा यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा.खास बात यह भी है कि हज की फ्लाइट्स इस बार सीधे मदीना जाएगी.पिछले सालों में ये फ्लाइट्स जेद्दाह जाती थी.हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी का कहना है, कि हज को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

जयपुर एयरपोर्ट  टर्मिनल

हज यात्रियों के लिए फ्लाइट्स का संचालन इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से शुरू किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा को और सुगम बनाया जा सके. यात्रा के इंतजामों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारियों और हज कमेटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों के दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 8th, 10th, 12th Result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड के 12 वीं,10 वीं और 8वीं के रिजल्ट्स को लेकर बड़ा अपडेट, ये डेट्स फिक्स!

 

Trending news