ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दुनियाभर से 139 देशों की मॉडल्स हिस्सा लेंगी. रविवार को पिछले साल की विजेता गरिमा सक्सेना और आशी छार्य को एक सॉन्ग के जरिए एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया गया है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 19 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज एंड मिस टीन 2022 सीजन 2" के तीसरे दिन ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एफसीया एन्ड मिसेज एफसीया की घोषणा की गई.
शो आयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया रविवार को कुल 50 सिटी विनर्स मॉडल्स की क्राउनिंग की गई है. रविवार को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस एफसीया और मिसेज एफसीया की भी लॉन्चिंग की गई है. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दुनियाभर से 139 देशों की मॉडल्स हिस्सा लेंगी.
रविवार को फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2022 की पिछले साल की विनर्स गरिमा सक्सेना और आशी छार्य को एक सॉन्ग के जरिए एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस पेजेंट का लाइव टेलिकास्ट पेजेंट के ऑफिशियल एप्लिकेशन और यूट्यूब चैनल्स पर किया जा रहा है. सोमवार को इस चार दिवसीय ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट का समापन किया जाएगा.
Reporter- Anup Sharma
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है