Jaipur: गहलोत सरकार (Gehlot government) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात सरकार ने 18 आईएएस (IAS) और 39 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वहीं 5 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
18 आईएएस अधिकारियों का तबादला
- भानू प्रकाश एटूरू- सचिव श्रम रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता
- नीरज के पवन- आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर
- उर्मिला राजोरिया- निदेशक आईसीडीएस राजस्थान
- शैली किशनानी- विशिष्ठ सचिव जीएडी जयपुर
- कुमार पाल गौतम- सचिव आरपीएससी अजमेर
- लक्ष्मण सिंह कुड़ी- निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर
- नलिनी कठोतिया- एमडी राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
- राजेंद्र सिंह शेखावत- निदेशक सिविल एविएशन जयपुर
- अनुप्रेरणा कुंतल- आयुक्त चाईल्ड राईटस एवं पदेन संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
- कानाराम- निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर
- निकया गोहाएन- संयुक्त सचिव टीएडी जयपुर
- प्रदीप के गावंडे- निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर
- शुभम चौधरी- आयुक्त श्रम विभाग जयपुर
- सौरभ स्वामी- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी
- प्रताप सिंह- जेएस पीएचईडी जयपुर
- देवेंद्र कुमार- आयुक्त नगर निगम अजमेर
- मुहम्मद जुनैद पीपी- एसडीएम नदबई भरतपुर
- 5 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज
यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राज्य से सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल
39 आईपीएस का तबादला, जिसमें 12 जिलों के बदले गए एसपी
- सौरभ श्रीवास्तव को लगाया एडीजी पुलिस मुख्यालय
- स्मिता श्रीवास्तव को लगाया एडीजी पुलिस सिविल राइट,जयपुर
- हवा सिंह घुमरिया को लगाया आईजी, लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस मुख्यालय
- यूएल छानवाल को लगाया आईजी जेल, जयपुर
- संजय कुमार क्षोत्रिय को लगाया आईजी, जयपुर रेंज
- गौरव श्रीवास्तव को लगाया डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय,
- शरत कविराज को लगाया डीआईजी, एससीआरबी जयपुर
- डॉक्टर विष्णु कांत को लगाया डीआईजी, एसीबी जयपुर
- राजेंद्र सिंह को लगाया डीआईजी, सीआईडी, जयपुर
- राहुल प्रकाश को लगाया डीआईजी, एसओजी जयपुर
- हैदर अली जैदी को लगाया एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर
- डॉ रवि को लगाया डीआईजी, कार्मिक, जयपुर
- कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगाया डीआईजी, एसीबी जोधपुर
- प्रीति चंद्रा को लगाया एसपी, मुख्यालय, सिविल राइट्स
- जगदीश चंद्र शर्मा को लगाया एसपी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर
- कालूराम रावत को लगाया एसीबी, जयपुर
- योगेश यादव को लगाया एसपी, बीकानेर
- कल्याण मल मीणा को लगाया एसपी बांरा
- प्रदीप मोहन शर्मा को लगाया एसपी, झुंझुनू
- दीपक भार्गव को लगाया एसपी, बाड़मेर
- विकास शर्मा को लगाया एसपी, अजमेर
- आनंद शर्मा को लगाया एसपी, श्रीगंगानगर
- राजन दुष्यंत को लगाया एसपी, पाली
- जय यादव को लगाया एसपी, बूंदी
- मोनिका सेन को लगाया है एसपी, झालावाड़
- कावेन्द्र सागर को लगाया एसपी, कोटा ग्रामीण
- हर्षवर्धन अग्रवाल को लगाया है एसपी, जालौर
- डॉक्टर अमृता दुहान को लगाया डीसीपी क्राइम, जयपुर
- राजेश कुमार मीणा को लगाया एसपी, बांसवाड़ा
- रिचा तोमर को लगाया डीसीपी वेस्ट, जयपुर
- दिगंत आनंद को लगाया डीसीपी वेस्ट, जोधपुर
- अरशद अली को लगाया डीसीपी हेड क्वार्टर, जयपुर कमिश्नरेट
- आलोक श्रीवास्तव को लगाया एसपी, एसीबी उदयपुर
- विनीत कुमार बंसल को लगाया डीसीपी, यातायात जोधपुर
- श्याम सिंह को लगाया कमांडेंट चौथी बटालियन
- मनीष त्रिपाठी को लगाया है एसपी, एसओजी जयपुर व अन्य तीन.