Trending Quiz, Current Affairs : क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए नहीं है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में ज्यादा कॉन्फिडेंट होंगे. साथ ही सही तर्क के साथ जवाब भी दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - सबसे बड़ा आंख वाला जानवर कौन है?
जवाब 1 - शुतुरमुर्ग की आंखें सबसे बड़ी होती है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 2 - समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता है.
सवाल 3 - किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब 3 - ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.
सवाल 4 - दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.
सवाल 5 - किस देश का कानून सबसे कठिन माना जाता है?
जवाब 5 - सउदी अरब का कानून सबसे कठिन माना जाता है.
सवाल 6 - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 6 - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.
यह भी पढ़ें...
ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?
सवाल 7 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 7 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.
सवाल 9 - बताएं, अगर राम के गार्डन में श्याम की मुर्गी ने अंडा दे दिया, तो अंडा किसका होगा?
जवाब 9 - दरअसल, मुर्गी अंडा कहीं भी दे, अंडा तो मुर्गी का ही रहेगा.
सवाल 10 - किस जानवर को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है?
जवाब 10 - कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है.